वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

'2030 तक, एड्स के ख़ात्मे की लड़ाई में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं'

यूएनएड्स में एशिया प्रशांत, पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया के क्षेत्रीय निदेशक, एमॉन मर्फ़ी.
UNAIDS
यूएनएड्स में एशिया प्रशांत, पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया के क्षेत्रीय निदेशक, एमॉन मर्फ़ी.

'2030 तक, एड्स के ख़ात्मे की लड़ाई में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं'

स्वास्थ्य

एचआईवी/एड्स मामलों पर यूएन संस्था (UNAIDS) की नवीनतम रिपोर्ट में, वर्ष 2030 तक एड्स महामारी का अन्त करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए, मज़बूत राजनैतिक नेतृत्व की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया है. इस रिपोर्ट पर एशिया-प्रशान्त क्षेत्र व ख़ासतौर पर भारत की स्थिति पर जानकारी देते हुए, UNAIDS के क्षेत्रीय निदेशकएमॉन मर्फ़ी ने कहा कि देशों को उपलब्ध समाधानों के लाभ उठाने होंगे और सर्वाधिक जोखिम वाले लोगों के लिए कार्रवाई में आधुनिकतम उपाय अपनाने होंगे. इन प्रयासों में लापरवाही बरतने की कोई गुंजाइश नहीं है. (वीडियो)