महासचिव: वैश्विक भविष्य में 'नई जान फूँकने' के लिए प्रतिबद्ध
संयुक्त राष्ट्र ने गुरूवार को नई नीति पहल शुरू की है, जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अन्तरराष्ट्रीय समुदाय, भविष्य की पीढ़ियों के लिए किए गए वादे तत्काल पूरे करे और दुनिया कोविड-19 महामारी जैसे "जटिल झटकों" से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहे.