वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

'साहस व समर्पण की प्रतिमूर्ति’ मंडेला का जन्म दिवस जश्न’

नेलसन मंडेला की एक कांस्य मूर्ति, न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में, वर्ष 2018 में स्थापित की गई थी.
UN Photo/Cia Pak
नेलसन मंडेला की एक कांस्य मूर्ति, न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में, वर्ष 2018 में स्थापित की गई थी.

'साहस व समर्पण की प्रतिमूर्ति’ मंडेला का जन्म दिवस जश्न’

मानवाधिकार

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने, मंगलवार, 18 जुलाई को नेलसन मंडेला अन्तरराष्ट्रीय दिवस पर अपने सन्देश में, एक बेहतर विश्व निर्माण के लिए कार्रवाई किए जाने का आहवान किया है.

वार्षिक समारोहों में, मानवाधिकार पैरोकार, अन्तरराष्ट्रीय शान्ति-निर्माता, अन्तरात्मा के क़ैदी, और दक्षिण अफ़्रीका में रंगभेद की समाप्ति के बाद प्रथम राष्ट्रपति के साथ-साथ अनेक रूपों में, 67 वर्षों तक मानवता की सेवा के लिए, नेलसन मंडेला को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.

Tweet URL

विरासत का सम्मान

यूएन प्रमुख ने, नेलसन मंडेला को “साहस और समर्पण की एक विशाल प्रतिमूर्ति” क़रार दिया. नेलसन मंडेला का निधन वर्ष 2013 में हो गया था.

एंतोनियो गुटेरेश ने कहा कि नेलसन मंडेला की विरासत को सम्मानित करने का सबसे अच्छा रास्ता – नस्लभेद, भेदभाव, नफ़रत और उपनिवेशवाद की विरासतों के विरुद्ध कार्रवाई के ज़रिए हो सकता है.

उन्होंने कहा, “और समता, मानवाधिकारों और उनसे भी ऊपर, न्याय को बढ़ावा देने के लिए कार्रवाई.”

कार्रवाई के लिए प्रेरणा

यूएन प्रमुख ने ध्यान दिलाया कि निर्धनता, खाद्य अभाव और विषमता, आज भी बढ़त पर है, जहाँ बहुत से देश क़र्ज़ के बोझ में धँसते जा रहे हैं.

इस बीच, जलवायु संकट, उन लोगों की ज़िन्दगियों को तबाह कर रहे हैं, जिनका इन संकटों में बहुत कम हाथ है, और पक्षपाती व पुरानी पड़ चुकी अन्तरराष्ट्रीय वित्त प्रणाली, एक वैश्विक सुरक्षा कवच के रूप में अपना काम नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा, “इन सभी समस्याओं को हल करने की शक्ति, हम सबमें निहित है.”

“तो जब हम नेलसन मंडेला के जीवन और विरासत का जश्न मना रहे हैं, आइए, हम मानवता, गरिमा और न्याय की उनकी भावना से उत्प्रेरित हों. आइए, हम हर जगह, महिलाओं व लड़कियों, युवजन और बदलाव लाने वालों के साथ खड़े हों. और एक बेहतर विश्व के निर्माण के लिए कार्रवाई करें.”

जलवायु कार्रवाई अभी

नेलसन मंडेला अन्तरराष्ट्रीय दिवस, हर वर्ष उनके जन्म दिन 18 जुलाई को मनाया जाता है. 

इस दिवस पर दुनिया भर में लोगों को, 67 मिनट की स्वेच्छा सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, या तो उनके समुदायों में या फिर डिजिटल मंचों के माध्यम से.

इस वर्ष, संयुक्त राष्ट्र ने जलवायु परिवर्तन और सततता पर अपने अभियान – ActNow को समर्थन की पुकार लगाई. 

इसके तहत याद दिलाया गया कि नेलसन मंडेला ने कहा था, “हमें कदापि ये नहीं भूल सकते कि इस पर्यावरण का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है.”