दास व्यापार स्मरण दिवस: मानव शोषण का सदैव के लिए अन्त किए जाने की पुकार
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) की महानिदेशक ऑड्री अज़ूले ने ‘दास व्यापार और उसके उन्मूलन के लिए अन्तरराष्ट्रीय स्मरण दिवस’ पर शोषण का तत्काल अन्त किए जाने की पुकार लगाई है.