वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

दुनिया को संयुक्त राष्ट्र की अभूतपूर्व ज़रूरत, EU अध्यक्ष

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, योरोपीय संघ की अध्यक्ष उरसुला वॉन के साथ, ब्रसेल्स में एक संयुक्त प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए. (13 जुलाई 2023)
© UN Photo/Miranda Alexander-Webber
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, योरोपीय संघ की अध्यक्ष उरसुला वॉन के साथ, ब्रसेल्स में एक संयुक्त प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए. (13 जुलाई 2023)

दुनिया को संयुक्त राष्ट्र की अभूतपूर्व ज़रूरत, EU अध्यक्ष

शान्ति और सुरक्षा

योरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र के प्रमुखों ने, लगातार ध्रुवीकरण का शिकार होती एक दुनिया में, अन्तरराष्ट्रीय सहयोग की महत्ता को महत्वपूर्ण क़रार दिया है. उन्होंने गुरूवार को, ब्रसेल्स में एक संयुक्त प्रैस वार्ता में ये बात कही है.

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में, संयुक्त राष्ट्र और योरोपीय संघ (EU) के दरम्यान दूसरे उच्च-स्तरीय संवाद में शिरकत करने के लिए वहाँ पहुँचे हैं.

दो दिन की इस बातचीत में, यूक्रेन में रूसी आक्रमण के दुनिया भर में निरन्तर प्रभावों, जलवायु परिवर्तन, और डिजिटल क्रान्ति की सम्भावनाओं और जोखिमों सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी.

अन्तरराष्ट्रीय सहयोग अहम

योरोपीय आयोग की अध्यक्ष उरसुला वॉन डेर लेयेन ने, इन अभूतपूर्व चुनौतियों के मद्देनज़र, संयुक्त राष्ट्र के साथ योरोपीय संघ की सघन प्रतिबद्धता व्यक्त की.

उन्होंने कहा, “हम दोनों ही जानते हैं कि हम इन चुनौतियों का सामना, अन्तरराष्ट्रीय सहयोग के ज़रिए ही कर सकते हैं, और इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है. अन्य शब्दों में कहें तो इसका मतलब है कि दुनिया को संयुक्त राष्ट्र की, पहले से कहीं ज़्यादा आवश्यकता है.”

अनाज समझौते के लिए आशाएँ

उरसुला वॉन डेर लेयेन ने काला सागर अनाज पहल की समय सीमा आगे बढ़ाने के लिए, अथक प्रयास करने के लिए, यूएन महाचिव का शुक्रिया अदा किया. ध्यान रहे कि यूएन समर्थित यह पहल जुलाई 2022 में वजूद में आई थी, जिसकी समयावधि कुछ ही दिनों में ख़त्म होने वाली है.

उरसुला वॉन कहा, “दुनिया को इसकी आवश्यता है. इसे बनाए रखना रूस की ज़िम्मेदारी है, वरना नतीजे, वैश्विक खाद्य असुरक्षा के रूप में होंगे. इसलिए गेंद अब राष्ट्रपति पुतिन के पाले में है, और दुनिया की नज़र इस पर है.”

उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की द्वारा पेश की गई शान्ति योजना के लिए योरोपीय संघ के समर्थन को भी रेखांकित करते हुए कहा, “क्योंकि ये योजना यूएन चार्टर के सिद्धान्तों पर बारीकी से आधारित हैं, और इसका हर एक शब्द यूएन प्रस्तावों से लिया गया है.”

बहुपक्षवाद पर जोखिम

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने ध्यान दिलाया कि ये संवाद ऐसे समय हो रहा है जब अन्तरराष्ट्रीय सहयोग को, इसकी बुनियाद पर ही चुनौती दी जा रही है. 

उन्होंने जलवायु कार्रवाई, टिकाऊ विकास, शान्ति व सुरक्षा, मानवाधिकार और लैंगिक समानता जैसे क्षेत्रों में संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों में सहयोग देने के लिए योरोपीय संघ को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा, “हम असाधारण रूप से एक बहुध्रुवीय दुनिया में रहते हैं, और ये, सहयोग व बहुपक्षीय प्रसाशन के वृहद रूपों की मांग करती है, जो अन्तरराष्ट्रीय क़ानून में निहित हों. और योरोपीय संघ को, इस नव वैश्विक व्यवस्था का एक अनिवार्य स्तम्भ होना होगा.”

यूएन प्रमुख ने राजनैतिक मतभेदों दूर करने और देशों के बीच विश्वास की बहाली के लिए एक साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत को रेखांकित किया. साथ ही आगाह करते हुए ये भी कहा, “हम एक लम्हा भी नहीं गँवा सकते.”