वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

EU, से विश्व को पटरी पर वापिस लाने में मदद की पुकार

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश, ब्रसेल्स में, योरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्षों की एक बैठक में शिरकत करते हुए.
© UNRIC/Miranda Alexander-Webber
यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश, ब्रसेल्स में, योरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्षों की एक बैठक में शिरकत करते हुए.

EU, से विश्व को पटरी पर वापिस लाने में मदद की पुकार

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने गुरूवार को ब्रसेल्स में योरोपीय सम्मेलन में शिरकत करते हुए, जलवायु परिवर्तन, टिकाऊ विकास को समर्थन दिए जाने और यूक्रेन में रूसी आक्रमण से उत्पन्न मौजूदा चुनौतियों के समाधान निकाले जाने का आहवान किया है.

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने योरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल के साथ एक संयुक्त प्रैस वार्ता में योरोपीय संघ के नेताओं से, विश्व को टिकाऊ विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के मार्ग पर फिर से लौटाने में मदद करने की अपील की, ऐसे समय में जबकि दुनिया के अनेक हिस्सों में प्रगति उलट गई है.

Tweet URL

गतिशीलता और सुधार

यूएन प्रमुख ने कहा, “हमें एक गतिशीलता की आवश्यकता है.” उन्होंने वित्तीय सुधारों और तत्काल जलवायु कार्रवाई की ज़रूरत को भी रेखांकित किया.

एंतोनियो गुटेरेश ने कहा कि यूक्रेन में रूसी आक्रमण, यूक्रेनी लोगों के लिए तो भारी तकलीफ़ें पैदा कर ही रहा है, साथ ही दुनिया भर में भी इसके भारी प्रभाव हो रहे हैं.

यूएन महासचिव ने गुरूवार को, ब्रसेल्स में योरोपीय परिषद के सदस्यों के साथ एक सत्र में भी शिरकत की. योरोपीय परिषद और योरोपीय आयोग, योरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा का प्रतिनिधित्व करते हैं.

‘सामयिक अवसर’

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने, यूएन प्रमुख की तरफ़ से जारी एक वक्तव्य में कहा है कि योरोपीय परिषद के सदस्यों के साथ इस गोपनीय सत्र ने, अति महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करने का सामयिक अवसर मुहैया कराया है.

एंतोनियो गुटेरेश ने, संयुक्त राष्ट्र व कुल मिलाकर बहुपक्षवाद को मज़बूत समर्थन देने के लिए, योरोपोय संघ को धन्यवाद दिया. साथ ही ‘हमारा साझा एजेंडा’ और वर्ष 2024 में प्रस्तावित ‘भविष्य के सम्मेलन’ के क्रियान्वयन में वृहद सहयोग का भी आहवान किया.

यूक्रेन मुद्दे पर उन्होंने यूएन चार्टर, अन्तरराष्ट्रीय क़ानून और यूएन महासभा के प्रस्ताव के अनुसार, “न्यायसंगत शान्ति” की ज़रूरत पर ज़ोर दिया.

प्रवक्ता के अनुसार, यूएन प्रमुख ने काला सागर अनाज निर्यात समझौते के माध्यम से, बढ़ती वैश्विक खाद्य सुरक्षा पर भी नवीनतम जानकारी मुहैया कराई.

उन्होंने साथ ही तमाम योरोपीय नागरिकों की भी सराहना की जिन्होंने यूक्रेन के लाखों शरणार्थियों को सहायता व समर्थन मुहैया कराया है, जब उन्हें युद्ध के कारण अपने देश से निकलना पड़ा.

1.5 का लक्ष्य

एंतोनियो गुटेरेश ने जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर, सोमवार को जारी आपीसीसी की रिपोर्ट की सिफ़ारिशों को लागू करने के लिए, विशिष्ट कार्रवाइयाँ तेज़ करने के उनके एजेंडा पर ज़ोर दिया.

इस रिपोर्ट में तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सैल्सियस तक सीमित रखने के लक्ष्य को जीवित रखने की ज़ोरदार सिफ़ारिश करते हुए, कुछ ठोस उपाय गिनाए गए हैं.

यूएन प्रमुख ने योरोपीय हरित समझौते को इस दिशा में महत्वपूर्ण क़दम क़रार देते हुए, इसका स्वागत किया, और योरोपीय संघ से, उत्सर्जन अन्तर को भरने और जलवायु न्याय के लिए उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का वित्तीय और प्रौद्योगिकी सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया.

इनमें हरित रोज़गार सृजन, अनुकूलन को मज़बूत करना, हानि व क्षति कोष को लागू करना, और हर जगह निर्बल हालात वाले समुदायों का संरक्षण शामिल है.

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अनेक विकासशील देशों में कोविड-19 महामारी, यूक्रेन में युद्ध और तेज़ होते जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न “विशाल तूफ़ान” के बारे में चिन्ताएँ व्यक्त कीं.

उन्होंने और ज़्यादा समान आर्थिक व वित्तीय प्रणाली के लिए उपाय लागू करने की महत्ता को रेखांकित किया, जिनमें बैंकिंग सुधार, ज़्यादा असरदार क़र्ज़ राहत, और एसडीजी प्राप्ति में तेज़ी लाने जैसे उपाय शामिल हैं.