वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

भूकम्प प्रभावितों के लिए तत्काल और व्यापक मानवीय सहायता की दरकार

भूकम्प के मलबे में जीवितों को निकालने के प्रयास.
© UNICEF/Can Erok
भूकम्प के मलबे में जीवितों को निकालने के प्रयास.

भूकम्प प्रभावितों के लिए तत्काल और व्यापक मानवीय सहायता की दरकार

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने तुर्कीये और सीरिया में आए भीषण भूकम्प को हाल के समय की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में से एक क़रार दिया है. इस विनाशकारी आपदा में अब तक 20 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, और तबाही का दायरा अब भी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है. महासचिव गुटेरेश ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के नाम एक पुरज़ोर अपील जारी करते हुए कहा कि तुर्कीये और सीरिया की जनता के लिए, वही समर्थन व उदारता दिखाई जानी होगी, जिसके साथ उन्होंने लाखों शरणार्थियों व विस्थापितों का स्वागत किया और उनके लिए संरक्षण व सहायता सेवाएँ प्रदान कीं. (वीडियो)