वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

तुर्कीये, सीरिया में भीषण भूकम्प का बढ़ता विनाश

सीरिया के अलेप्पो शहर के एक इलाक़े में भूकम्प के बाद मलबे से जीवित बचे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.
© UNHCR/Hameed Maarouf
सीरिया के अलेप्पो शहर के एक इलाक़े में भूकम्प के बाद मलबे से जीवित बचे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.

तुर्कीये, सीरिया में भीषण भूकम्प का बढ़ता विनाश

मानवीय सहायता

तुर्कीये में, 6 फ़रवरी (2023) को आए एक शक्तिशाली भूकम्प में हज़ारों लोग हताहत हुए हैं. सीरिया को भी कठोर सर्दी के मौसम में रिक्टर पैमाने पर 7.4 तीव्रता वाले भूकम्प का सामना करना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र राहत प्रयासों को समर्थन देने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है, व आवश्यकताओं का आकलन करके सहायता मुहैया की जा रही है. (वीडियो)