सीरिया-तुर्कीये: भूकम्प प्रभावित समुदायों तक सहायता पहुँचाने का संकल्प रेखांकित
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के प्रशासक एख़िम स्टाइनर ने भूकम्प प्रभावित तुर्कीये और सीरिया में मानवीय राहत आवश्यकताओं को तत्काल पूरा किए जाने और पुनर्बहाली प्रयासों को मज़बूत करने की अहमियत को रेखांकित किया है.