सीरिया और तुर्कीये में भूकम्प: बर्फ़बारी ने बढ़ाई सीरियाई प्रभावितों की मुश्किलें
सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय राहत अधिकारी ने कहा है कि देश में बर्फ़बारी के कारण पहले से ही हताशा भरे माहौल में रह रहे लोगों को बेहद कठिन स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. सीरिया के पाँच गवर्नरेट में लाखों लोग भीषण भूकम्प की त्रासदी से प्रभावित हुए हैं.
सीरिया के लिए यूएन के रैज़ीडेंट कोऑर्डिनेटर ऐल-मुस्तफ़ा बेनलाम्लिह ने कहा, “हम पहले से ही बेहद सम्वेदनशील स्थिति में हैं; लोग पहले से ही निर्बल हालात में हैं, और अपनी देखभाल करने में सक्षम नहीं हैं...और फिर एकदम से यह हो गया.”
“पहले की हमारी सारी उपलब्धि, जिस किसी का अपना छोटा व्यवसाय वो व्यवसाय ख़त्म हो गया है; जो कोई स्कूल जा सकता था, स्कूल नहीं जा सकता; महिलाएँ जो संरक्षण केन्द्र जा सकती थीं, संरक्षण केन्द्र नहीं जा सकती हैं.”
यूएन के शीर्ष अधिकारी ने आगाह किया देश में एक करोड़ 53 लाख लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता थी, और इस संख्या में वृद्धि हो सकती है.
राजधानी दमिश्क से ऐल-मुस्तफ़ा बेनलाम्लिह ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों को बताया कि सीरिया में एक करोड़ से अधिक लोग पश्चिमोत्तर में स्थित गवर्नरेट हमा, लताकिया, इदलिब, अलेप्पो और टार्टस में इस विनाशाकारी आपदा से प्रभावित हुए हैं.
इनमें से क़रीब एक लाख प्रभावित केवल अलेप्पो में बेघर हो गए हैं.
यूएन मानवीय राहत अधिकारी के अनुसार लगभग 30 हज़ार लोगों ने स्कूलों व मस्जिदों में शरण ली है, मगर 70 हज़ार लोगों को बर्फ़बारी, ठंड के बीच एक भयावह परिस्थिति में रहना पड़ रहा है.
जीवनरक्षक सहायता
उन्होंने बताया कि तुर्कीये से होकर पश्चिमोत्तर सीरिया तक सीमा पार से मानवीय सहायता पहुँचाने के एकमात्र अनुमति प्राप्त मार्ग को जोड़ने वाली सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं.
उन्होंने इस सड़क मार्ग पर स्थित बाब अल-हवा चौकी के फिर से खुलने की आशा व्यक्त की है.
“भाग्य से हम यह सुन रहे हैं कि सड़क फिर से खुल रही है...हमें आशा है कि कल, हम सीमा पार राहत पहुँचाने में सक्षम होंगे.”
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यूएन सहायता टीम और साझेदार संगठन इस आपदा के शुरुआती घंटों से ही राहत प्रयासों में जुटे हैं, और पहले से ही भंडार में मौजूद खाद्य सामग्री, चिकित्सा किट समेत अन्य प्रकार की सहायता प्रदान की गई है.
ज़रूरतमन्दों तक पहुँच
सीरिया में संकट के लिए यूएन के क्षेत्रीय मानवीय राहत समन्वयक मुहन्नाद हादी ने आग्रह किया कि देश में ज़रूरतमन्दों तक जल्द से जल्द सहायता पहुँचाए जाने की आवश्यकता है.
“सबसे अहम बात समय पर लोगों तक पहुँचना है, वे लोग जोकि इस हताशा भरी स्थिति में किसी भी तरह से मदद चाहते हैं.”
“हम उनकी तस्वीरों को टीवी पर देखते हैं, बच्चे बेहद कठोर सर्दी, बर्फ़बारी में फँसे हैं, जोकि वास्तव में हृदयविदारक है.”
दो बार शक्तिशाली भूकम्प के तीन बाद, पड़ोसी देश तुर्कीय़े में हालात गम्भीर हैं, और कई मायनों में सीरिया से भी बदतर हैं.
मानवीय राहत मामलों में संयोजन के लिए यूएन कार्यालय (OCHA) के अनुसार, गाज़ियानतेप में कार्यरत यूएन कर्मचारी व अनुबन्धक (contractors) इस आपदा से सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. कुछ लोग अब भी मलबे में अपने परिजनों की तलाश कर रहे हैं.
अब तक 50 से अधिक आपात सहायता टीम और तलाश एवं बचाव टीम को क्षेत्र में तैनात किया गया है, और बताया गया है कि संयुक्त राष्ट्र ने ढाई करोड़ डॉलर की आपात सहायता जारी की है, ताकि राहत प्रयासों को समर्थन प्रदान किया जा सके.