तुर्कीये व सीरिया में आपदा: भूकम्प प्रभावितों की ज़रूरतों को सर्वोपरि रखे जाने का आग्रह
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि यह समय, तुर्कीये और सीरिया में आए भीषण भूकम्प से प्रभावित हुए लोगों के साथ खड़े होने का है. यूएन प्रमुख के अनुसार इस प्राकृतिक आपदा की पीड़ा झेल रहे समुदायों के लिए वही समर्थन व उदारता सुनिश्चित की जानी होगी, जैसी हिंसक टकराव से जान बचाकर आने वाले विस्थापितों व शरणार्थियों के लिए हाल के दशकों में दर्शाई गई है.
संयुक्त राष्ट्र के शीर्षतम अधिकारी ने गुरूवार को न्यूयॉर्क मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी यह भावुक अपील जारी की.
उन्होंने कहा कि पहले संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख और यूएन महासचिव के तौर पर इस विनाशकारी आपदा से प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया है.
एंतोनियो गुटेरेश ने कहा कि जो पहले कभी एकजुटता का केन्द्र था, वो अब एक व्यथा व पीड़ा को झेल रहा है.
“लोगों को एक के बाद दूसरे दुस्वप्न का सामना करना पड़ रहा है. भूकम्प ऐसे समय में आया जब सीरिया के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में मानवीय संकट पहले से ही बद से बदतर हो रहा था.”
“हिंसक टकराव शुरू होने के बाद से अब तक आवश्यकताओं का स्तर अपने चरम पर है.”
महासचिव के अनुसार यह हाल के समय में सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में है, और संयुक्त राष्ट्र ने तेज़ी से मानवीय राहत पहुँचाने के लिए अपने सर्वोत्तम प्रयास किए हैं.
मानवीय सहायता सामग्री लेकर संयुक्त राष्ट्र का पहला क़ाफ़िला गुरूवार को पश्चिमोत्तर सीरिया में बाब अल-हावा सीमा चौकी से होकर गुज़रा.
इस क़ाफ़िले में छह ट्रक हैं जिनमें आश्रय व्यवस्था, और अन्य आवश्यक राहत आपूर्ति है, जबकि अन्य क़ाफ़िलों को रवाना किए जाने की तैयारी की जा रही है.
यूएन प्रमुख ने बताया कि भूकम्प के कारण अब तक 18 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, और तबाही का दायरा अब भी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है.
“तुर्कीये में विश्व में सबसे बड़ी संख्या में शरणार्थी रहते हैं, और उसने सीरियाई पड़ोसियों के लिए अभूतपूर्व उदारता व्यक्त की है.”
सीरिया में पिछले एक दशक से 35 लाख से अधिक सीरियाई नागरिकों ने शरण ली है, जिनमें बड़ी संख्या में लोग अब भूकम्प से प्रभावित हुए हैं.
महासचिव ने बताया कि वह अतीत में अलेप्पो यात्रा के दौरान उन सीरियाई नागरिकों से मिल चुके हैं, जिन्होंने युद्ध के कारण विस्थापित इराक़ी नागरिकों का स्वागत किया था.
“मेरी यात्राओं के दौरान, मैं, लोगों की एकजुटता से गहराई तक प्रभावित हुआ, जिन्होंने अपने घर व अपने दिल खोलकर रख दिए.”
यूएन प्रमुख ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि अब उन्हीं के घर ध्वस्त हो गए हैं और उन लोगों के लिए यह हृदयविदारक घड़ी है.
महत्वपूर्ण प्राथमिकताएँ
महासचिव गुटेरेश ने भूकम्प प्रभावित इलाक़ों का जायज़ा लेने के लिए, इस सप्ताहान्त मानवीय राहत मामलों के प्रमुख मार्टिन ग्रिफ़िथ्स को वहाँ भेजने की बात कही है.
इस क्रम में, उन्होंने दो अति-महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं को चिन्हित किया है.
“पहला, [प्रभावित इलाक़ों तक] पहुँच. सड़कें क्षतिग्रस्त हैं. लोगों की मौतें हो रही हैं. यह समय सभी प्रभावित इलाक़ों में सहायता व राहतकर्मियों को पहुँचाने के लिए सभी सम्भव रास्तों की तलाश करने का है.”
“हमें लोगों को सर्वोपरि रखना होगा.”
“दूसरा, संसाधन. जवाबी मानवीय राहत कार्रवाई – सीरिया मानव कल्याण कोष और सीरिया सीमा-पार कोष – को तत्काल समर्थन प्रदान किए जाने की ज़रूरत है.”
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और उसके साझेदार संगठनों को सामर्थ्य प्रदान करने के लिए ये सर्वोत्तम विकल्प हैं, ताकि ज़रूरतमन्दों तक जल्द मदद पहुँचाई जा सके.
संयुक्त राष्ट्र के केन्द्रीय आपात प्रतिक्रिया कोष से अब तक ढाई करोड़ डॉलर की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है.
राहत आवश्यकताओं का आकलन
बताया गया है कि अगले सप्ताह तक, सीरिया में भूकम्प प्रभावितों हेतु दानदाताओं से समर्थन के लिए एक औचक अपील जारी की जाएगी.
उन्होंने कहा कि सीरिया में राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय ग़ैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर, यूएन एजेंसियाँ अगले तीन महीनों के लिए सहायता धनराशि की आवश्यकता का आकलन करने में जुटी हैं.
इन संसाधनों के ज़रिये, मानवीय राहत समुदाय द्वारा प्रभावितों के लिए आश्रय, स्वास्थ्य, पोषण, जल, साफ़-सफ़ाई, स्वच्छता, शिक्षा, संरक्षण व मनोसामाजिक समर्थन सेवाओं का प्रबन्ध किया जाएगा.
महासचिव गुटेरेश ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र तुर्कीये सरकार को राहत प्रयासों में हरसम्भव समर्थन प्रदान करने के लिए तैयार है.
महासचिव गुटेरेश ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के नाम एक पुरज़ोर अपील जारी करते हुए कहा कि तुर्कीये और सीरिया की जनता के लिए, वही समर्थन व उदारता दिखाए जाने चाहिए, जिसके साथ उन्होंने लाखों शरणार्थियों व विस्थापितों का स्वागत किया, और उनके लिए संरक्षण व सहायता सेवाएँ प्रदान कीं .
“यह समय, तुर्कीये और सीरिया के लोगों के साथ खड़े होने का है.”