वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन महासभा अध्यक्ष, 29 से 31 जनवरी तक, भारत की आधिकारिक यात्रा पर

यूएन महासभा अध्यक्ष कसाबा कोरोसी 77वें सत्र के दौरान जनरल डिबेट को सम्बोधित कर रहे हैं.
20-09-2022-UN-Photo-UN7952303-Korosi.jpg
यूएन महासभा अध्यक्ष कसाबा कोरोसी 77वें सत्र के दौरान जनरल डिबेट को सम्बोधित कर रहे हैं.

यूएन महासभा अध्यक्ष, 29 से 31 जनवरी तक, भारत की आधिकारिक यात्रा पर

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी, 29 से 31 जनवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा करने वाले हैं. इस यात्रा में सरकारी अधिकारियों, प्रमुख राष्ट्रीय वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों के साथ बातचीत के साथ-साथ, अनेक स्थानीय दौरे शामिल होंगे.

यूएन महासभा अध्यक्ष की प्रवक्ता पॉलीना कूबिएक ने न्यूयॉर्क में बताया कि कसाबा कोरोसी, राजधानी नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर के साथ मुलाक़ात करेंगे, जिसमें दिसम्बर में उनकी पिछली बैठक के दौरान उठाए गए विषयों पर चर्चा जारी रहने की उम्मीद है. उनमें महासभा की चल रही प्राथमिकताएँ और संयुक्त राष्ट्र संगठन के साथ भारत की साझेदारी शामिल है.

प्रवक्ता के अनुसार, महासभा अध्यक्ष कोरोसी, भारत के जी20 सचिवालय का दौरा करेंगे और जी20 शेरपा अमिताभ कान्त के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से भेंट करेंगे, जिसके एजेंडे में, इन प्राथमिकताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

महासभा अध्यक्ष कोरोसी की यह आधिकारिक यात्रा, भारत सरकार के निमंत्रण पर हो रही है जो महात्मा गांधी की हत्या की वर्षगांठ और शहीद दिवस के साथ मेल खाती है. अध्यक्ष कोरोसी इस अवसर पर राजघाट में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

महासभा अध्यक्ष कोरोसी, नई दिल्ली में अपनी अन्य सार्वजनिक उपस्थितियों के बीच, वर्तमान महासभा सत्र के लिए अपनी प्राथमिकताओं के विषय पर, विश्व मामलों की भारतीय परिषद में एक सार्वजनिक भाषण देंगे, जिसका विषय है "एकजुटता, स्थिरता और विज्ञान के माध्यम से समाधान".

मार्च में संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन से पहले इस यात्रा का मुख्य फ़ोकस, महासभा और विज्ञान के बीच सम्बन्ध बनाने पर है, विशेष रूप से पानी के मुद्दे पर.

महासभा अध्यक्ष नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ, भारत की जल संरक्षण परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे. इसे नीति आयोग के नाम से भी जाना जाता है. नीति आयोग की प्राथमिक ज़िम्मेदारी, भारत में सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के प्रयासों को लागू करना और समन्वय करना है.

महासभा अध्यक्ष बेंगलुरू में भी कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जहाँ उनके एक जल परियोजना स्थल का दौरा करने की उम्मीद है. शहर में रहते हुए, वो भारतीय विज्ञान संस्थान में राष्ट्रीय वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों के साथ भी बातचीत करेंगे.

महासभा अध्यक्ष कोरोसी, भारत में संयुक्त राष्ट्र के रैज़िडेंट कोऑर्डिनेटर शॉम्बी शार्प से भी मुलाक़ात करेंगे.

महासभा अध्यक्ष के साथ उनके कैबिनेट प्रमुख लास्ज़्लो स्ज़ोके, मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार जोहान्स कल्मन और कार्यालय के दो वरिष्ठ सहयोगी शामिल होंगे.

उनकी इस यात्रा का ख़र्च भारत सरकार और ओपीजीए ट्रस्ट फंड वहन कर रहे हैं. महासभा अध्यक्ष की यात्राओं को यथासंभव लागत, समय और पर्यावरण-कुशल रखने के लिए सभी प्रयास किए जाते हैं.