वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन महासभा अध्यक्ष कसाबा कोरोसी का बैंगलुरू दौरा

यूएन महासभा अध्यक्ष कसाबा कोरोसी ने, 30 जनवरी 2023 को, नई दिल्ली में राजघाट पहुँचकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की.
UN News
यूएन महासभा अध्यक्ष कसाबा कोरोसी ने, 30 जनवरी 2023 को, नई दिल्ली में राजघाट पहुँचकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की.

यूएन महासभा अध्यक्ष कसाबा कोरोसी का बैंगलुरू दौरा

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी ने अपनी भारत यात्रा के दौरान, मंगलवार को बैंगलुरू का दौरा किया है जहाँ उन्होंने भारतीय विज्ञान संस्थान में राष्ट्रीय वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों के साथ चर्चा की. उन्होंने एक जल स्वच्छता स्थल का भी दौरा किया जिसे जल संरक्षण की दिशा में एक अहम उपलब्धि क़रार दिया गया है. (वीडियो फ़ीचर)

Tweet URL

यूएन महासभा अध्यक्ष की इस यात्रा का मुख्य फ़ोकस, महासभा और विज्ञान के बीच सम्बन्ध बनाने पर है, विशेष रूप से पानी के मुद्दे पर.

कसाबा कोरोसी ने इस जल स्थल के बारे में बताया कि वहाँ चार वर्ष पहले बंजर भूमि थी जिसे अपशिष्ट जल को शुद्ध करने के बाद यहाँ पहुँचाया जाता है.

इस जलाशय से पानी, आसपास के खेतों को सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया जाता है.

इस तरह इस जल उपलब्धता की बदौलत आसपास के क्षेत्र में कृषि उत्पादन में पाँच से छह गुना वृद्धि हुई है.

कसाबा कोरोसी ने आसपास की उपज का एक फल नारियल पानी भी पीकर दिखाया.

उन्होंने कहा कि इसी तरह का क्रान्तिकारी बदलाव, हर जगह, बारम्बार किए जाने की ज़रूरत है.

उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों जिन्हें आंगनबाड़ी कहा जाता है, की सेवाओं का भी जायज़ा लिया.

उन्होंने आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराने और जच्चा-बच्चा की मदद करने में अथक प्रयासों के लिए, स्थानीय समुदाय, प्रान्त सरकार और यूनीसेफ़-इंडिया की सराहना की.

यूएन महासभा अध्यक्ष कसाबा कोरोसी की ये भारत यात्रा, मंगलवार शाम को सम्पन्न हो गई. 

कसाबा कोरोसी ने अपनी यात्रा के पहले दिन सोमवार को, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर के साथ भी मुलाक़ात की और वैश्विक प्राथमिकताओं में सहयोग पर चर्चा की.