वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

उत्तर कोरिया: बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की निन्दा

उत्तर कोरिया (DPRK) की राजधानी पियोंगयांग का एक दृश्य (फ़ाइल फ़ोटो अक्टूबर 2011)
OCHA/David Ohana
उत्तर कोरिया (DPRK) की राजधानी पियोंगयांग का एक दृश्य (फ़ाइल फ़ोटो अक्टूबर 2011)

उत्तर कोरिया: बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की निन्दा

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने कोरिया लोकतांत्रिक गणराज्य – उत्तर कोरिया (DPRK) द्वारा एक बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की कड़ी निन्दा की है. ख़बरों के अनुसार, ये मिसाइल जापान के ऊपर से होकर गुज़री.

इस मिसाइल ने 2017 के बाद से पहली बार, जापान के वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया है. जिसके के बाद ये बैलिस्टिक मिसाइल, प्रशान्त महासागर में जाकर गिरी, जोकि मुख्य भूमि से काफ़ी दूर था.

जापान में चेतावनियाँ

जापान के उत्तरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग सायरनों और मोबाइल फ़ोन पर सन्देशों से हक्के बक्के रह गए, जिनमें आगाह किया गया था कि किसी सम्भावित कूड़े-कचरे के लिये सावधान रहें.

मीडिया ख़बरों में कहा गया है कि इस मिसाइल ने लगभग साढ़े चार हज़ार किलोमीटर का सफ़र तय किया जोकि, उत्तर कोरिया के किसी हथियार द्वारा तय की गई सबसे लम्बी दूरी है.

इस मिसाइल की उड़ान की ऊँचाई एक हज़ार किलोमीटर थी.

ख़बरों के अनुसार, गत सप्ताह, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने, 2017 के बाद से पहली बार संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था.

मंगलवार को उत्तर कोरिया के इस मिसाइल की उड़ान के बाद इन तीनों देशों ने कहा कि वो इस मुद्दे पर वृहद अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि उत्तर कोरिया के इस क़दम की तात्कालिक और दीर्घकालिक प्रतिक्रिया के बारे में कुछ तालमेल किया जा सके.

केवल एक सप्ताह के दौरान, उत्तर कोरिया की ये पाँचवीं मिसाइल उड़ान थी.

उत्तर कोरिया ने, शनिवार को दो रॉकेट छोड़े थे जो जापान के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र की सीमा के निकट से गुज़रे.

उल्लंघन

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों में, उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु हथियारों के परीक्षण करने से रोका गया है.

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने अपने प्रवक्ता द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा है, “ये एक ग़ैर-ज़िम्मेदार कार्रवाई थी और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन भी.”

“ये भी एक गम्भीर चिन्ता की बात है कि उत्तर कोरिया ने एक बार फिर अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों और समुद्री सुरक्षा की अहमियत को नज़रअन्दाज़ किया है.”

बातचीत में वापसी

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने उत्तर कोरिया से, टिकाउ शान्ति हासिल करने के लिये, सम्बद्ध अहम पक्षों के साथ बातचीत शुरू करने का आग्रह किया है.

एंतोनियो गुटेरेश ने मार्च 2022 में उत्तर कोरिया द्वारा अन्तर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल छोड़े जाने की निन्दा की थी, जो 2017 के बाद से, उत्तर कोरिया द्वारा लम्बी दूरी के मिसाइल का पहला परीक्षण था.

उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने पर ख़ुद की लगाई हुई रोक का भी, केवल एक महीने पहले ही, ख़ुद ही उल्लंघन किया था.

उत्तर कोरिया, इस वर्ष अभी तक विभिन्न हथियारों के 23 परीक्षण कर चुका है.