जापान: IAEA की निगरानी में, फ़ुकुशिमा परमाणु प्लांट से छोड़ा जा रहा है उपचारित जल
अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संगठन (IAEA) ने गुरूवार को जानकारी दी है कि जापान ने फ़ुकुशिमा डाइची परमाणु ऊर्जा स्टेशन से रेडियोधर्मी, अपशिष्ट जल (wastewater) का शोधन किए जाने के बाद उसे प्रशान्त महासागर में छोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू की है. जापान में 12 वर्ष पहले, भूकम्प और उसके बाद आई सुनामी से बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई थी और संयंत्र को क्षति पहुँची थी.