उत्तर कोरिया: बढ़ते सैन्यकरण से, मानवाधिकार हनन को ईंधन
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने गुरूवार को कहा है कि लोकतांत्रिक जन गणराज्य कोरिया (DPRK) की सरकार द्वारा अपने ही नागरिकों के मानवाधिकारों का अत्यन्त गम्भीर, व्यापक और दीर्घकालिक हनन किए जाने के मामले को, कोरिया प्रायद्वीप में वृहद शान्ति व सुरक्षा मुद्दों से अलग करके नहीं देखा जा सकता है.