
ब्राज़ील: वैश्विक चुनौतियों से निपटने की नींव, घरेलू कार्रवाई से सम्भव
ब्राज़ील के राष्ट्रपति जयअ बॉलसेनारो ने यूएन महासभा के 77वें सत्र के दौरान, उच्चस्तरीय जनरल डिबेट की शुरुआत करते हुए, सार्वजनिक स्वास्थ्य, आर्थिक पुनर्बहाली और टिकाऊ विकास समेत अन्य चुनौतियों से निपटने में अपने देश की उपलब्धियाँ प्रस्तुत की हैं.
ब्राज़ील के नेता ने इस वर्ष आम बहस की थीम पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा, “हमारा सामूहिक दायित्व....इन चुनौतियों के दायरे को समझना है, जोकि इस अहम क्षण को बनाती हैं.”
“और फिर, यहाँ से, जवाबी कार्रवाई का निर्माण करना है, जिसके लिये शक्ति का स्रोत, हम सभी के लिये साझा उद्देश्यों से मिलेगा.”
उन्होंने कहा कि यह प्रयास हर देश के भीतर शुरू किया जाना होगा. “हम यही अपने घरेलू स्तर पर करते हैं, जिससे हमें कुछ प्राधिकार मिलते हैं, जिससे हम अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई करते हैं.”
राष्ट्रपति बॉलसेनारो ने कोविड-19 महामारी के दौरान ज़िन्दगियों व रोज़गारों की रक्षा के लिये अपनी सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया.
इनमें ज़रूरतमन्दों को आपात वित्तीय सहायता प्रदान किया जाना और देश में व्यापक स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाना शामिल है, जिनके परिणामस्वरूप, देश में 21 करोड़ आबादी में से 80 फ़ीसदी को टीके लग पाए हैं.
राष्ट्रपति ने कहा कि इन्हीं और अन्य उपायों का परिणाम है कि ब्राज़ील की अर्थव्यवस्था अब पुनर्बहाली के रास्ते पर है.
“अर्थव्यवस्था फिर से वृद्धि के रास्ते पर अग्रसर है. महामारी के असर के कारण, विश्व भर में निर्धनता बढ़ी है. ब्राज़ील में इसमें तेज़ी से गिरावट आनी शुरू हो गई.”
उन्होंने अनुमान व्यक्त किया कि वर्ष 2022 के अन्त तक, चार फ़ीसदी ब्राज़ीलियाई परिवार, प्रति दिन 1.90 डॉलर से कम पर गुज़र बसर कर रहे होंगे, जोकि वर्ष 2019 में 5.1 प्रतिशत की संख्या की तुलना में सुधार को दर्शाता है.
इसके अलावा, बेरोज़गारी और मुद्रास्फीति की दरों में भी कमी आई है, और वर्ष 2021 में ब्राज़ील, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिये चौथा सबसे बड़ा देश था.
ब्राज़ीलियाई नेता के अनुसार खाद्य उत्पादन में भी प्रगति दर्ज की गई है, और खाद्य निर्यातकों के क्षेत्र में ब्राज़ील अब एक अग्रणी देश है.
उन्होंने टिकाऊ विकास के क्षेत्र में उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि 80 फ़ीसदी से अधिक ऐमेज़ोन जंगलों की रक्षा के इरादे से यह सुनिश्चित किया गया है कि वे अछूते रहें.
साथ ही जैव ईंधन उद्योग में आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया गया है. “हमें इत्मीनान है कि हम सभी सही रास्ते पर हैं. साझा समृद्धि की दिशा में जाने वाला रास्ता.”
“वो जिसे ब्राज़ीलियाई नागरिकों और उनसे परे भी, हमारे पड़ोसियों व दुनिया भर में हमारे साझीदारों के साथ साझा किया जाए.”
राष्ट्रपति बॉलसेनारो ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय शान्ति व सुरक्षा के लिये उत्पन्न हुए जोखिमों के कारण, टिकाऊ विकास एजेण्डा पर असर हुआ है.
इनमें यूक्रेन में जारी युद्ध है, जिसके दंश को भोजन, ईंधन व अन्य कच्चे माल की वैश्विक क़ीमतों में आए उछाल में देखा जा सकता है.
उन्होंने भरोसा जताया कि इस संकट से उपजे आर्थिक प्रभावों में कमी लाने के लिये ब्राज़ील सभी प्रयासों को समर्थन करता है.
“मगर, हम यह नहीं मानते हैं कि इसका सर्वोत्तम तरीक़ा, एकतरफ़ा और चुनिन्दा प्रतिबन्धों को अपनाया जाना है, जोकि अन्तरराष्ट्रीय क़ानून के अनुरूप ना हों.”
उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हिंसक संघर्ष का समाधान केवल वार्ता व संवाद के ज़रिये ही प्राप्त किया जा सकता है.