यूएन महासभा के 78वें सत्र का उदघाटन, पारस्परिक सहयोग में निहित लाभ पर बल
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के समापन के साथ ही मंगलाव को 78वां सत्र आरम्भ हुआ है, जिसके अवसर पर बहुपक्षवादी सहयोग की अहमियत को रेखांकित किया गया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के लिए अध्यक्ष कसाबा कोरोसी ने सचेत किया कि भूराजनैतिक प्रतिद्वंद्विताओं के इस दौर में, देशों में पास्परिक सहयोग परम आवश्यक है.