Skip to main content

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कलाकृति, यूएन महासभा सत्र में आकर्षण का केन्द्र

एडुआर्डो कोबरा अपनी टीम के साथ, यूएन मुख्यालय के बाहर की दीवार पर अपनी कलाकृति को अन्तिम रूप दे रहे हैं.
UN News/Matthew Wells
एडुआर्डो कोबरा अपनी टीम के साथ, यूएन मुख्यालय के बाहर की दीवार पर अपनी कलाकृति को अन्तिम रूप दे रहे हैं.

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कलाकृति, यूएन महासभा सत्र में आकर्षण का केन्द्र

एसडीजी

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में उच्चस्तरीय सप्ताह के दौरान जब विश्व नेताओं का न्यूयॉर्क में यूएन मुख्यालय में आगमन होगा, तो उन्हें ब्राज़ील के प्रतिष्ठित कलाकार एडुआर्डो कोबरा द्वारा सृजित एक भावप्रवण, आकर्षक कलाकृति नज़र आएगी. इस भित्ति-चित्र (mural) में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है.

न्यूयॉर्क की प्रसिद्ध 42वीं स्ट्रीट और फ़र्स्ट ऐवेन्यू स्थित यूएन मुख्यालय के प्रवेश द्वार के बाहर, ऊपरी दीवार पर उकेरी गई और 350 वर्ग मीटर आकार की यह कलाकृति, आधिकारिक रूप से प्रस्तुत की गई है.

ब्राज़ील के कलाकार की फ़िलहाल 20 अन्य कलाकृतियाँ न्यूयॉर्क में प्रदर्शित की गई हैं.

उन्होंने यूएन न्यूज़ को बताया कि यूएन मुख्यालय के लिये तैयार कलाकृति में सततता को बढ़ावा दिया गया है, जिस पर उच्चस्तरीय सप्ताह के दौरान चर्चा होगी.

यह टिकाऊ विकास के 2030 एजेंडा की प्राप्ति में संयुक्त राषट्र की कार्रवाई के समर्थन में है.

औपचारिक उदघाटन से पहले, इस भित्ति-चित्र को तैयार करने में कुछ दिन का समय लगा और उस दौरान ये सड़क पर लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही.

एडुआर्डो कोबरा ने कहा, “सन्देश इस ग्रह के बारे में है, जिसे हमें हमारी अगली पीढ़ी को सौंपना है. हम अपने ग्रह का किस तरह ध्यान रख रहे हैं?”

“चूँकि भविष्य अभी है. भविष्य पहले ही शुरू हो चुका है और हम सभी इसके लिये ज़िम्मेदार हैं.”

उन्होंने कहा कि इस भित्ति-चित्र में एक साधारण ब्राज़ीलियाई व्यक्ति को प्रदर्शित किया गया है, जिनकी वही सोच है, जोकि पृथ्वी का ख़याल रखने के लिये हमारी भी सोच होनी चाहिये.

“इसके केन्द्र में आप लातिन अमेरिका को देख सकते हैं. मैंने इसे वहाँ इसलिये रखा है चूँकि हमें अपनी प्रिय ऐमेज़ोन वनों की देखभाल भी करनी है.”

इस कृति में एक पुरुष व बच्ची है और बीच में पृथ्वी को दर्शाया गया है, और एक पिता अपनी पुत्री को उपहार दे रहा है.

भित्ति-चित्र में उपहार दे रहे उस व्यक्ति को यह आशा है कि यह मौक़ा पर्यावरण के लिये रक्षा की नई विरासत की शुरुआत होगा, जिसे भावी पीढ़ियों को सौंपा जाएगा.

यह कलाकृति इस वर्ष दिसम्बर तक प्रदर्शित किये जाने की योजना है.  

यूएन मुख्यालय में ब्राज़ील के प्रसिद्ध कलाकार एडुआर्डा कोबरा.
Galeria Eden
यूएन मुख्यालय में ब्राज़ील के प्रसिद्ध कलाकार एडुआर्डा कोबरा.

यूएन महासभा सत्र के उच्चस्तरीय सप्ताह के दौरान विश्व नेताओं के आगमन से पहले काम पूरा करने के लिये, कलाकार कोबरा और उनकी पूरी टीम दिन-रात काम में जुटी रहे. कभी-कभी उन्होंने सुबह पाँच बजे तक काम किया.

“हमें दो या तीन दिनों तक बारिश झेलनी पड़ी. पेंटिंग की पूरी प्रक्रिया, जिसमें एक सप्ताह लगता है, अब ज़्यादा समय लगेगा, लेकिन हम तेज़ी से काम पूरा कर रहे हैं.”

कुछ दिन पहले तक एडुआर्डो कोबरा की 11 अन्य पेंटिंग्स की प्रदर्शनी, यूएन मुख्यालय में प्रतिनिधियों के प्रवेश द्वार पर लगाई गई थी.

एडुआर्डो कोबरा, विश्व के अग्रणी लोक कलाकारों (street artists) में से हैं, जोकि सार्वजनिक स्थलों पर कला उकेरते हैं.

उनकी कला, ब्राज़ील के महानगर साओ पाउलो से लेकर सयुंक्त अरब अमीरात के आबूधाबी तक देखी जा सकती है.