'ओलिम्पिक शान्ति सन्धि' की यूनानी परम्परा बरक़रार रखने पर प्रस्ताव पारित
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने, वर्ष 2024 में पेरिस में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलिम्पिक खेलों से पहले, देशों से, ये खेल आरम्भ होने से पहले, खेलों के दौरान दौरान और पश्चात की अवधि में, दुनिया भर में शान्ति बनाए रखने की प्राचीन यूनानी परम्परा को क़ायम रखने का आग्रह किया है.