पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ वायु ज़रूरी, समन्वित प्रयासों की पुकार
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने गुरूवार, 7 सितम्बर, को ‘नीले आकाश के लिए स्वच्छ वायु के अन्तरराष्ट्रीय दिवस’ पर अपने सन्देश में बद से बदतर हो रहे वायु प्रदूषण पर चिन्ता जताई है. उन्होंने इसे वैश्विक आपात स्थिति से निपटने के लिए अन्तरराष्ट्रीय सहयोग को मज़बूती प्रदान किए जाने का आहवान किया है.