वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

योरोप: मंकीपॉक्स के फैलाव पर नियंत्रण पाने के लिये प्रयास, WHO का समर्थन

मंकीपॉक्स कभी-कभार ही सामने आने वाला, मगर एक ख़तरनाक संक्रमण है.
© CDC/Cynthia S. Goldsmith
मंकीपॉक्स कभी-कभार ही सामने आने वाला, मगर एक ख़तरनाक संक्रमण है.

योरोप: मंकीपॉक्स के फैलाव पर नियंत्रण पाने के लिये प्रयास, WHO का समर्थन

स्वास्थ्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि अनेक योरोपीय देशों में वायरल बीमारी, मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद, रोग की निगरानी, रोकथाम व नियंत्रण के लिये एक साथ मिलकर प्रयास किये जा रहे हैं.

मंकीपॉक्स, कभी-कभार ही सामने आने वाला एक विषाणु जनित रोग है जिसके मामले मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ़्रीका के उष्णकटिबन्धीय वर्षावन क्षेत्रों में पाए जाते हैं. मगर, हाल के दिनों में विश्व के अन्य क्षेत्रों में भी ये संक्रमण उभरा है. 

Tweet URL

आमतौर पर इस रोग में, बुख़ार, दाने और लिम्फ़ नोड्स में सूजन जैसे लक्षण सामने आते हैं.

समाचार माध्यमों के अनुसार अब तक योरोप के कम से कम आठ देशों – बेल्जियम, फ़्राँस, जर्मनी, इटली, पोर्तुगल, स्पेन, स्वीडन और ब्रिटेन में इसके लगभग 80 मामलों का पता चल चुका है.

योरोपीय क्षेत्र में यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूगे ने बताया कि ये मामले तीन वजहों से असामान्य हैं. 

जिन देशों में यह बीमारी आम तौर पर फैलती है, केवल एक में संक्रमण मामले के तार वहाँ की यात्रा से जुड़ते हैं. 

अधिकाँश मामलों की वजह यौन स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों के ज़रिये पता चला है, उन पुरुषों में जो पुरुषों के साथ सम्भोग करते हैं. 

साथ ही, वायरस संचारण कुछ समय से जारी रहने का सन्देह जताया गया है, चूँकि ये मामले योरोप और उससे इतर अन्य क्षेत्रों में भौगोलिक दृष्टि से फैले हुए हैं.  

अधिकाँश संक्रमण मामले अभी तक मामूली लक्षण वाले बताए गए हैं.

यूएन एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंकीपॉक्स के अधिकाँश मामलों में संक्रमित, बिना किसी उपचार के कुछ ही हफ़्तों में ठीक हो जाते हैं.

“लेकिन, यह बीमारी और भी गम्भीर हो सकती है, विशेष रूप से युवा बच्चों, गर्भवती महिलाओं और उन व्यक्तियों में जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर है.”

फैलाव पर नियंत्रण प्रयास

स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि प्रभावित देशों के साथ मिलकर प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि संक्रमण के स्रोत का पता लगाया जा सके, और वायरस के फैलाव और उस पर क़ाबू पाने के रास्तों के प्रति जानकारी बढ़ाई जा सके.

इसके समानान्तर, देशों को निगरानी, परीक्षण, संक्रमण, रोकथाम व नियंत्रण उपायों, क्लीनिक प्रबन्धन, जोखिम संचार और सामुदायिक सम्पर्क व बातचीत के सिलसिले में दिशानिर्देश दिये जा रहे हैं. 

मंकीपॉक्स वायरस ज़्यादातर, मूषकों और प्राइमेट्स -  बन्दर जैसे जंगली जानवरों से मनुष्यों में फैलता है, हालाँकि इसका मानव-से-मानव संचरण भी सम्भव है.

संक्रमित त्वचा को छूने, बोलते, छींकते या खांसते हुए निकलने वाली बूँदों को निगलने, यौन सम्पर्क या फिर दूषित सामान, जैसे बिस्तर, चादर को छूने से भी यह फैल सकता है.

आमतौर पर इस रोग में, बुख़ार, दाने और लिम्फ़ नोड्स में सूजन जैसे लक्षण सामने आते हैं.

इस रोग से संक्रमित होने का सन्देह होने पर लोगों की तत्काल जाँच और उन्हें अलग रखा जाना चाहिये. 

यूएन एजेंसी का कहना है कि योरोपीय क्षेत्र में गर्मी के मौसम के साथ ही, सामूहिक आयोजन व उत्सव होते हैं, जोकि वायरस के संचारण में तेज़ी ला सकता है.

संगठन ने बताया कि अभी फ़िलहाल ये मामले, यौन गतिविधियों में शामिल होने से फैल रहे हैं और अनेक इसके लक्षण से अनजान हैं.

डॉक्टर क्लूगे ने ध्यान दिलाया कि हाथों को धोना और कोविड-19 के दौरान बरते गए ऐहतियाती उपायों को अपनाना अहम होगा, विशेष रूप से स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों में. 

अन्य क्षेत्रों में संक्रमण मामले

योरोपीय देशों के अलावा इस रोग के मामलों का ऑस्ट्रेलिया, कैनेडा, और अमेरिका में भी पता चला है.

अमेरिका में मैसेचुसेट्स प्रान्त में एक व्यक्ति के हाल ही में कैनेडा से लौटने के बाद उसके संक्रमित होने की पुष्टि की गई. 

न्यूयॉर्क सिटी में भी स्वास्थ्य एजेंसियों ने बताया कि मैनहैटन इलाक़े में स्थित एक अस्पताल में एक संदिग्ध मामले की जाँच की जा रही है, जिसका टैस्ट पॉज़िटिव आया था.

इससे पहले, अमेरिका में वर्ष 2021 में मंकीपॉक्स के दो मामलों की पुष्टि हुई थी, और दोनों नाइजीरिया की यात्रा से सम्बन्धित थे.