कोविड-19: महामारी के विरुद्ध लड़ाई जारी रखने और नए उपायों पर ज़ोर
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में टैक्नॉलॉजी, ज्ञान व क्लीनिक सम्बन्धी डेटा की सुलभता में बेहतरी लाने पर लक्षित एक साझेदारी के दायरे को विस्तृत बनाए जाने की घोषणा है. यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने ज़ोर देकर कहा है कि वैश्विक महामारी की रोकथाम व उपचार के लिए प्रयासों को जारी रखा जाना होगा.