वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन उपप्रमुख का इथियोपिया दौरा, हिंसक संघर्ष के बीच स्थाई शान्ति की अहमियत पर बल

यूएन उपप्रमुख आमिना मोहम्मद और इथियोपिया की राष्ट्रपति साहले-वर्क ज़्येदे ने सूखा प्रभावित सोमाली क्षेत्र का दौरा किया.
UNECA/Daniel Getachaw
यूएन उपप्रमुख आमिना मोहम्मद और इथियोपिया की राष्ट्रपति साहले-वर्क ज़्येदे ने सूखा प्रभावित सोमाली क्षेत्र का दौरा किया.

यूएन उपप्रमुख का इथियोपिया दौरा, हिंसक संघर्ष के बीच स्थाई शान्ति की अहमियत पर बल

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र उपमहासचिव आमिना मोहम्मद ने इथियोपिया के अपने दौरे में बलात्कार पीड़ितों, युवा महिला उद्यमियों समेत उन सभी लोगों से मुलाक़ात की है, जिनका जीवन हिंसक संघर्ष व टकराव से प्रभावित हुआ है. साथ ही, यूएन की शीर्ष अधिकारी ने उम्मीद भरी वो आवाज़ें भी सुनीं जो देश के स्थाई शान्ति की ओर लौटने के महत्व को रेखांकित करती हैं. 

यूएन उपप्रमुख आमिना जे मोहम्मद, शनिवार को अफ़्रीकी संघ की शिखर बैठक में महासचिव एंतोनियो गुटेरेश का प्रतिनिधित्व करने के बाद, रविवार को अमहारा के लिये रवाना हुईं. 

यह इथियोपिया के उन उत्तरी क्षेत्रों में है, जोकि नवम्बर 2020 से ही सरकारी सुरक्षा बलों और टीगरे में अलगाववादियों के बीच लड़ाई में झुलस रहा है.   

आमिना जे मोहम्मद ने अमहारा की उप राष्ट्रपति समेत अनेक अन्य हस्तियों से मुलाक़ात की और प्रत्यक्ष अनुभव करने का प्रयास किया कि संयुक्त राष्ट्र, ज़रूरतमन्द लोगों को किस तरह सहायता पहुँचा रहा है.

अमहारा

उन्होंने संगठन की ओर से समर्थन जारी रखने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि, ”यह स्पष्ट है कि हिंसक टकराव की क़ीमत बहुत अधिक है, और इसलिये शान्ति अपरिहार्य है.” 

इथियोपिया के उत्तरी क्षेत्र में हिंसा-प्रभावित सभी तीन क्षेत्रों में 90 लाख से अधिक लोगों को खाद्य सहायता की आवश्यकता है, और टकराव शुरू होने के बाद से ज़रूरतमन्द लोगों की यह सबसे बड़ी संख्या है.

यूएन उप महासचिव ने अस्पतालों, बाज़ार, स्कूल और खेत नज़दीक से देखे, जोकि पिछले 15 महीनों में हिंसा से प्रभावित हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों के लिये कठिन हालात पैदा हो गए हैं. 

कोमबोल्चा में स्कूली छात्रों के एक समूह ने उन्हें बताया कि उनका हाई स्कूल, लड़ाई में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. 

45 वर्ष पहले स्थापित हुआ स्कूल, कुछ समय पहले तक देश के सर्वोत्तम स्कूलों में था, मगर लड़ाई के दौरान इसे नुक़सान हुआ है.

एक स्कूली छात्र ने यूएन की उपप्रमुख को बताया कि अपनी कक्षाओं को हिंसा की भेंट चढ़ते देखना दुखद है. उन्होंने स्कूल का पुनर्निर्माण किये जाने के लिये उपमहासचिव से समर्थन का अनुरोध किया है.

यूएन उपप्रमुख आमिना जे मोहम्मद अमहारा में हिंसक संघर्ष से प्रभावित महिलाओं की व्यथा सुनते हुए (फ़रवरी 2022)
UNECA/Daniel Getachaw
यूएन उपप्रमुख आमिना जे मोहम्मद अमहारा में हिंसक संघर्ष से प्रभावित महिलाओं की व्यथा सुनते हुए (फ़रवरी 2022)

टीगरे

यूएन उपप्रमुख ने इसके बाद टीगरे का दौरा किया, जहाँ संघीय सुरक्षा बलों और टीगरे पीपल्स लिबरेशन फ़्रण्ट के लड़ाकों के बीच लड़ाई भड़की थी. 

उन्होंने लड़ाई को शान्तिपूर्ण ढंग से सुलझाए जाने के विकल्पों और उससे इथियोपिया के नागरिकों को होने वाले लाभ पर, क्षेत्र के राष्ट्रपति के साथ चर्चा की.

साथ ही, उन्होंने टीगरे की राजधानी मेकैल्ले में स्थित ऐयदर नामक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया, जिसे यौन एवं प्रजनन मामलों पर संयुक्त राष्ट्र एजेंसी का समर्थन प्राप्त है. 

यहाँ बलात्कार पीड़ितों को हरसम्भव समर्थन दिया जाता है. 

उपमहासचिव ने कहा कि इस पीड़ा से गुज़रने वाली महिलाओं की व्यथा को सुनना हृदयविदारक है.

“इन व्यथाओं को बयाँ किये जाने की ज़रूरत है. हमें यह जानने की ज़रूरत है कि हिंसक संघर्ष के दौरान, किसी की भी जीत नहीं होती है. असल में, सबसे अधिक नुक़सान महिलाओं व बच्चों को ही भुगतना पड़ता है.”

उन्होंने एक डॉक्टर से भी मुलाक़ात की जिन्होंने बताया कि दस्ताने पहले काफ़ी संख्या में उपलब्ध थे, मगर अब उनकी भी क़िल्लत होती जा रही है.

पूर्वी अफ़्रीका में इथियोपिया उन देशों में है जहाँ एचआईवी संक्रमण की दर कम है, लेकिन अब यह कार्य मुश्किल होता जा रहा है.

पिछले कुछ महीनों में, एचआईवी निदान के लिये अनेक किटों के इस्तेमाल की अवधि समाप्त हो गई है, और अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं हैं. 

टीगरे क्षेत्र की राजधानी म्कैले के एक अस्पताल में उपमहासचिव आमिना मोहम्मद.
UNECA/Daniel Getachaw
टीगरे क्षेत्र की राजधानी म्कैले के एक अस्पताल में उपमहासचिव आमिना मोहम्मद.

सोमाली में सूखा

यूएन उपप्रमुख ने सोमवार को, हिंसा प्रभावित अफ़ार और सोमाली का दौरा किया, जहाँ उनके साथ इथियोपिया की राष्ट्रपति साहले-वर्क ज़्येदे भी थीं. 

निचली भूमि वाले अन्य क्षेत्रों की तरह, सोमाली क्षेत्र को सूखे के एक लम्बे दौर से गुज़रना पड़ रहा है.

कुँए सूख गए हैं, मवेशी मर रहे हैं, फ़सलें बर्बाद हो रही हैं और लाखों बच्चों और उनके परिवारों के लिये गुज़र-बसर कठिन हो गई है. 

बताया गया है कि सूखे के कारण मार्च 2022 के मध्य तक, 68 लाख लोगों तक तत्काल मानवीय राहत पहुँचाए जाने की आवश्यकता होगी.

उपमहासचिव ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को रेखांकित करते हुए सचेत किया कि कृषि से परे हटकर सोचे जाने की आवश्यकता है.

साथ ही उन नवाचारी समाधानों का उपयोग किया जाना होगा जिनसे जल आपूर्ति बढ़ाने और क्षेत्र में समृद्धि सुनिश्चित करने में मदद मिल सकती है.

यूएन उपमहासचिव ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में युवा महिला उद्यमियों से मुलाक़ात की.
UNECA/Daniel Getachaw
यूएन उपमहासचिव ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में युवा महिला उद्यमियों से मुलाक़ात की.

सृजनात्मक हब 

यूएन उपप्रमुख मंगलवार को वापिस, इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पहुँची, जहाँ उन्होंने युवा महिला उद्यमियों से मुलाक़ात की.

वे सभी एक ऐसे सृजनात्मक केन्द्र का हिस्सा हैं, जिसे औद्योगिक विकास के लिये यूएन संगठन का समर्थन प्राप्त है.

उपमहासचिव आमिना मोहम्मद ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए ध्यान दिलया कि उनकी सामर्थ्य, एक साथ मिलकर चलना और एक दूसरे को सम्बल प्रदान करना है.

इस बैठक में चमड़ा उत्पाद बनाने वाली ‘लिनू’ नामक एक कम्पनी की संस्थापक और जनरल मैनेजर लिडिया मिलियन ने भी हिस्सा लिया.

उन्होंने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय बाज़ार में प्रतिस्पर्धा की पृष्ठभूमि में उन्हें अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.

इसके मद्देनज़र, लिडिया और नौ अन्य उद्यमियों ने एक एसोसिएशन बनाई है, जोकि अमहारिश की एक कहावत पर आधारित है: 50 नींबू, एक व्यक्ति के लिये बोझ हैं, मगर 50 के लिये आभूषण हैं.

लिडिया मिलियन ने बताया कि इस केन्द्र के साथ काम करने से बड़ी मदद मिली है और प्रशिक्षण, नई टैक्नॉलॉजी, सुविधाएँ, बाज़ार और नैटवर्क तक पहुँच बढ़ी है.

यूएन उपप्रमुख ने महिला उद्यमियों के अनुभव सुनने के बाद भरोसा जताया कि इथियोपिया की सम्भावनाओं को ना सिर्फ़ महाद्वीप पर बल्कि उससे परे अन्य क्षेत्रों में भी महसूस किया जा सकता है.