वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सीरिया: दाएश के ख़िलाफ़ जीत का स्वागत, मगर कुछ लोगों की मौत पर चिन्ता भी

सीरिया के इदलिब में, मरात अल-नुमान शहर में एक युवा लड़की और एक महिला, तबाह इमारतों के पास से जाते हुए.
UNICEF/Giovanni Diffidenti
सीरिया के इदलिब में, मरात अल-नुमान शहर में एक युवा लड़की और एक महिला, तबाह इमारतों के पास से जाते हुए.

सीरिया: दाएश के ख़िलाफ़ जीत का स्वागत, मगर कुछ लोगों की मौत पर चिन्ता भी

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया के पश्चिमोत्तर हिस्से में, अमेरिकी विशिष्ट बलों के एक हमले में, आतंकवादी नैटवर्क आइसिल के नेता की मौत से, इस संगठन की हार का स्वागत किया है, मगर इस हमले में कुछ आम लोगों की मौत पर चिन्ता भी व्यक्त की है.

संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने, गुरूवार को, न्यूयॉर्क में पत्रकारों को बताया कि पूरी यूएन व्यवस्था, अपने सम्पूर्ण वजूद में, दाएश (आइसिल) के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में बहुत एकजुट रही है, इसलिये दाएश के ख़िलाफ़ कोई भी कार्रवाई स्वागत योग्य है.

ध्यान रहे कि आइसिल के लिये, अरबी भाषा में – दाएश शब्द का भी प्रयोग होता है. 

फ़रहान हक़ ने याद करते हुए बताया कि दाएश ने जघन्य अपराध किये हैं और हज़ारों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिये क़हर वाले हालात बनाए हैं.

प्रवक्ता ने कहा, “हम इस क्षण, दुनिया भर में हर जगह, आतंकवाद के पीड़ितों और उनके परिवारों को याद करना चाहते हैं.”

जाँच-पड़ताल

ख़बरों के अनुसार, सीरिया के एक पश्चिमोत्तर इलाक़े अतमेह में, अमेरिकी विशिष्ठ बलों के हमले में कम से कम 13 आम लोगों की मौत भी हुई है जिनमें महिलाएँ और बच्चे भी हैं.

प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने, आम लोगों के हताहत होने के बारे में कहा कि संयुक्त राष्ट्र सभी पक्षों से, आम आबादी और सिविल बुनियादी ढाँचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये, तमाम ज़रूरी उपाय करने की, लगातार अपील करता है. अन्तरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून के अन्तर्गत उनकी ये ज़िम्मेदारी है.

प्रवक्ता ने कहा, “इस हमले में मारे गए लोगों की ज़िम्मेदारी निर्धारित करने के लिये, एक जाँच करवानी महत्वपूर्ण होगी.”

हमला

अमेरिकी बलों ने अपने हमले में, अबू इब्राहीम अल हाशिमी अल क़ुरैशी को निशाना बनाया था, जिसने 2019 के अन्त में, दाएश के मुखिया की ज़िम्मेदारी संभाली थी. 

दाएश के पूर्व मुखिया अबू बक्र अल बग़दादी की भी, इसी तरह के एक अमेरिकी हमले में मौत हुई थी.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने, एक टेलीविज़न वक्तव्य में कहा है कि अमेरिकी बल जैसे ही घटनास्थल के नज़दीक पहुँचे तो, अल क़ुरैशी की भी उसी तरह मौत हुई है जिस तरह अल बग़दादी की मौत हुई थी – एक बम का विस्फोट करके जिसमें वो ख़ुद और उनके परिवार के सदस्य मारे गए, जिनमें महिलाएँ और बच्चे भी थे.

ये अभियान ऐसे समय चलाया गया जब आइसिल ने भी एक आक्रमण चलाया हुआ था. जनवरी के अन्त में, दाएश ने पूर्वोत्तर सीरिया में एक कारावास की घेराबन्दी करके, वहाँ ख़ुद से सम्बद्ध लगभग तीन हज़ार बन्दियों को छुड़ाने की कोशिश की थी.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अल क़ुरैशी ने ही कारावास घेराबन्दी की योजना बनाई थी, जिसे अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबन्धन सेनाओं ने जवाब भी दिया था.

बच्चे हताहत

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष – यूनीसेफ़ के अनुसार, भारी हिंसा के कारण कम से कम छह बच्चों की मौत हुई है और एक लड़की बुरी तरह घायल हुई है.

वर्ष 2022 शुरू होने के बाद से ही, सीरिया के पश्चिमोत्तर हिस्से में स्थित इदलिब के इर्द-गिर्द भारी हिंसा भड़की है, जहाँ लगभग 12 लाख बच्चों को सहायता की ज़रूरत है. 

इस इलाक़े में बहुत से परिवार आन्तरिक रूप से विस्थापित हैं जो, देश के अन्य इलाक़ों में हिंसा से बचकर भागे हैं.