संघर्षों के दौरान बाल अधिकारों की रक्षा की अपील
शान्ति और सुरक्षा
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने आगाह किया है कि वर्ष 2021 के दौरान, संघर्षों में बाल मानवाधिकारों के गम्भीर उल्लंघन की घटनाएँ सामने आईं हैं और सशस्त्र संघर्ष, साम्प्रदायिक हिंसा एवं असुरक्षा के कारण, अफ़ग़ानिस्तान, यमन और सीरिया से लेकर उत्तरी इथियोपिया तक, हज़ारों बच्चों ने विनाशकारी क़ीमत चुकाई है. यूनीसेफ़ की कार्यकारी निदेशक ने, सभी पक्षों से बच्चों के विरुद्ध हमले रोकने, उनके अधिकारों का सम्मान करने और युद्ध के शान्तिपूर्ण राजनैतिक समाधान का आहवान किया. एक वीडियो रिपोर्ट...