वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन महासचिव की यमनी स्वास्थ्यकर्मी के साथ बातचीत

यूएन महासचिव की यमन कार्यकर्ता के साथ बातचीत.
UN Photo
यूएन महासचिव की यमन कार्यकर्ता के साथ बातचीत.

यूएन महासचिव की यमनी स्वास्थ्यकर्मी के साथ बातचीत

शान्ति और सुरक्षा

ईद के मौक़े पर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने हिंसा प्रभावित यमन में जीवन रक्षक सहायता प्रदान कर रहीं एक स्वास्थ्यकर्मी, आशिया अल-सईद अली से फ़ोन पर बातचीत करते हुए एकजुटता जताई. आशिया अल-सईद अली ने यूएन प्रमुख से यमन में विकट हालात पर जानकारी देते हुए बताया कि लाखों लोग अकाल के ख़तरे का सामना कर रहे हैं, उन्होंने कहा, "मैं पूरे दिल से आशा करती हूँ कि अकाल का ख़तरा टल जाएगा और हम फिर से शान्ति और सुरक्षा से रह सकें." यूएन प्रमुख ने देश में शान्ति स्थापना के लिये हरसम्भव प्रयास किये जाने का भरोसा दिलाया है. एक वीडियो नज़र...