यमन: बच्चों में ख़सरा व रुबेला मामलों में चिन्ताजनक वृद्धि
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यमन में बच्चों में ख़सरा और रुबेला के बढ़ते मामलों पर गुरूवार को एक चेतावनी जारी की है. देश में इन बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान पर अपर्याप्त धनराशि के कारण असर पड़ा है.