वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

मातृत्व स्वास्थ्य से जुड़े "गम्भीर परिणामों" की रोकथाम की अपील

तुर्की के अडाना शहर में, यूएनएफ़पीए की मोबाइल यूनिट की स्वास्थ्यकर्मी सीरियाई शरणार्थियों की सहायता कर रही हैं.
UNFPA
तुर्की के अडाना शहर में, यूएनएफ़पीए की मोबाइल यूनिट की स्वास्थ्यकर्मी सीरियाई शरणार्थियों की सहायता कर रही हैं.

मातृत्व स्वास्थ्य से जुड़े "गम्भीर परिणामों" की रोकथाम की अपील

महिलाएँ

दुनिया भर में प्रजनन और मातृत्व स्वास्थ्य में सुधार के लिये समर्पित एजेंसी, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष UNFPA ने,  गर्भावस्था और मातृत्व स्वास्थ्य से जुड़े गम्भीर परिणामों की रोकथाम करने के लिये, वर्ष 2030 तक ढाई अरब डॉलर की रक़म जुटाने की अपील की है. 

इस समय, जबकि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है, ऐसे में, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने अगले दशक में लाखों महिलाओं और किशोरियों के लिये आवश्यक गर्भनिरोधक और मातृत्व स्वास्थ्य दवाओं के आबंटन की आपूर्ति भागीदारी के अपने अगले चरण की घोषणा की है. 

Tweet URL

यूएन जनसंख्या कोषि की कार्यकारी निदेशक डॉक्टर नतालिया कनेम ने ज़ोर देकर कहा, "वैश्विक समुदाय को अब महिलाओं और लड़कियों की मदद करने के लिये प्रतिबद्धताएँ जताकर तुरन्त कार्रवाई करनी चाहिये. ऐसा करने में असफल रहने पर, इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे: अधिक अनपेक्षित गर्भधारण,अधिक असुरक्षित गर्भपात और उन कारणों से मौत का शिकार होने वाली महिलाओं की बढ़ती मृत्यु दर, जिनकी रोकथाम सम्भव थी."

वर्ष 2030 तक, ढाई अरब डॉलर के अनुमानित निवेश की मदद से, यह नवीनीकृत भागेदारी, 14 करोड़ 10 लाख अनपेक्षित गर्भधारण, मातृत्व के दौरान 3 लाख 28 हज़ार महिलाओं की मृत्यु और 4 करोड़ 20 लाख असुरक्षित गर्भपात रोकने में सक्षम होगी. 

कोविड का असर 

कोरोनोवायरस महामारी ने, रोकथाम के प्रयासों के बावजूद, अनेक देशों में परिवार नियोजन की दशकों की प्रगति को धीमा कर दिया है, या फिर, उलट दिया है.

वहीं महामारी से सम्बन्धित तालाबन्दी जैसी पाबन्दियों और वायरस से संक्रमण की आशंकाओं के कारण, प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं की माँग करने वाली महिलाओं की संख्या में कमी आई है.

यूएन एजेंसी प्रमुख ने कहा, "इसके लिये सभी देश आगे बढ़कर प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में हमें विश्व स्तर पर महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करने के लिये एकजुट होना चाहिये, विशेषकर इस समय में, जब कोविड-19 महामारी के कारण हालात पहले से ही नाज़ुक हैं."

समर्थन ज़रूरी 

जनसंख्या कोष के अनुसार बिल व मेलिन्डा गेट्स फाउण्डेशन व कुहने फाउण्डेशन समेत, दुनिया भर के अनेक देशों और साझीदारों ने इस कार्यक्रम के अगले चरण में सहयोग करने के लिये साहसिक प्रतिबद्धताएँ व्यक्ति की हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कैनेडा, डेनमार्क, योरोपीय संघ, जर्मनी, लक्समबर्ग, नैदरलैंड, नॉर्वे, स्पेन और ब्रिटेन शामिल हैं.

इस कार्यक्रम के ज़रिये, अभी तक आपूर्ति किए गए गर्भनिरोधक और मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं से, 8 करोड़ 90 लाख अनचाहे गर्भधारण, 2 लाख 27 हज़ार मातृत्व मृत्यु, 14 लाख बच्चों की मृत्यु और 2 करोड़ 68 लाख असुरक्षित गर्भपातों की रोकथाम सम्भव हो सकी है.

वर्ष 2007 के बाद से, यूएनएफ़पीए आपूर्ति कार्यक्रम के लिये 1 अरब 80 करोड़ से अधिक धनराशि जुटाई जा चुकी है.

कैनेडा की अन्तरराष्ट्रीय विकास मन्त्री, कैरिना गोल्ड ने कहा, "एक अधिक समावेशी और समृद्ध दुनिया केवल महिलाओं और युवाओं के यौन व प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों का ख़याल करके ही हासिल की जा सकती है. इसी उद्देश्य को लेकर हम इस साझेदारी पर काम कर रहे हैं."