वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

ओह, मैंने फिर शेयर कर दिया !!!

संयुक्त राष्ट्र के वैरीफ़ाइड अभियान के चरित्र
United Nations
संयुक्त राष्ट्र के वैरीफ़ाइड अभियान के चरित्र

ओह, मैंने फिर शेयर कर दिया !!!

यूएन मामले

Misinformation यानि दुष्प्रचार या ग़लत जानकारी फैलाने का मक़सद हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना होता है, और हम में से बहुत से लोगों ने भी कुछ ना कुछ ऐसे सन्देश या जानकारी ज़रूर शेयर की होगी है यानि आगे बढ़ाई होगी जिसके बारे में बाद में मालूम हुआ होगा कि वो सच या सही नहीं थी. इस वीडियो में एक हल्के-फ़ुल्के अन्दाज़ में मगर बहुत सटीक बात कहने की कोशिश की गई है कि हम कितनी आसानी से दुष्प्रचार या ग़लत जानकारी फैलाने के भागीदार बन जाते हैं. ये सोचना बहुत अहम और ज़रूरी है कि ग़लत जानकारी या 'फ़ेक न्यूज़' को फैलने से रोकने के लिये क्या किया जा सकता है...

 

संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक संचार विभाग (Department of Global Communications-DGC) ने दुष्प्रचार, ग़लत जानकारी के फ़ैलाव और 'फ़ेक न्यूज़' का मुक़ाबला करने के लिये एक अभियान चलाया हुआ है जिसका नाम है - वैरीफ़ाइड  (Verified). इसी अभियान के तहत भारत में फ़िल्म, टेलीविज़न और मीडिया से जुड़े कुछ युवा कलाकारों ने ये वीडियो गीत बनाया है जिसका नाम है -' Oops! I Shared It Again' - 'ओह, ये तो मैंने फ़िर शेयर कर दिया!' 

ये वीडियो गीत दरअसल ब्रिटनी स्पीयर्स के एक लोकप्रिय गीत - 'Oops!... I Did It Again' की नक़ल के रूप में बनाया गया है. इस वीडियो गीत में इस बात को हल्के-फ़ुल्के अन्दाज़ में पेश करने की कोशिश की गई है हम दुष्प्रचार और ग़लत जानकारी फैलाने के गोरखधन्धे का कितनी आसानी से हिस्सा बन जाते हैं. ये गीत हमें याद दिलाता है कि कोई भी सन्देश या जानकारी आगे बढ़ाने या शेयर करने से पहले, ज़रा ठहर कर सोचें...

Dear Uncles & Aunties, Listen To This Before Sharing #FakeNews | Nakuul, @Akash Banerjee, Yahya