वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

भारत में स्वच्छ, कुशल ऊर्जा के विकास के लिये साझेदारी

नवीकरणीय ऊर्जा: थर्मो-सोलर प्लांट.
World Bank/Dana Smillie
नवीकरणीय ऊर्जा: थर्मो-सोलर प्लांट.

भारत में स्वच्छ, कुशल ऊर्जा के विकास के लिये साझेदारी

जलवायु और पर्यावरण

भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कम्पनी रिन्यू पावर और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने नवीकरणीय ऊर्जा तक पहुँच बढ़ाने और ऊर्जा दक्षता में सुधार के लिये एक साझेदारी समझौता किया है.

दोनों पक्षों ने एक मज़बूत साझेदारी के मक़सद से 10 जुलाई, 2020 को दिल्ली में एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे.

इसके तहत भारत, पेरिस समझौते के राष्ट्रीय लक्ष्य पूरा करने के लिये, अक्षय ऊर्जा तक पहुँच बढ़ाने और प्रगतिशील रणनीतियों के ज़रिये ऊर्जा दक्षता में सुधार लाने पर ध्यान केन्द्रित करेगा.  

रिन्यू पावर (ReNew Power), यूनेप के ‘ज़िला ऊर्जा शहरी पहल’ के साथ मिलकर,  पूरे देश में नवीकरणीय ऊर्जा प्रतिष्ठानों के कार्यान्वयन में मदद करेगा, ताकि गर्म और शीतल क्षेत्रों को ऊर्जा कुशल उद्योगों में परिवर्तित किया जा सके.

इस साझेदारी से ऑफ-ग्रिड सौर परियोजनाएँ, अध्ययन व आकलन भी लागू करने में मदद मिलेगी.

अक्षय ऊर्जा पर भारत के रणनीतिक दृष्टिकोण का योगदान दिखाने के लिये वार्षिक आयोजनों के माध्यम से संयुक्त प्रयासों को बढ़ावा दिया जाएगा.

भारत में कुल स्थापित क्षमता का लगभग 23.6% हिस्सा अक्षय ऊर्जा स्रोत से मिलता है.

भारत के पास वर्ष 2022 तक 175 गीगावॉट नवीकरण क्षमता का लक्ष्य था.

भारत के प्रधानमंत्री ने सितम्बर 2019 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के दौरान इस लक्ष्य में 450 गीगावॉट की वृद्धि की घोषणा की थी.

'रिन्यू पावर' में सततता की मुख्य अधिकारी वैशाली निगम सिन्हा ने कहा कि कम्पनी हमेशा अपने सामान्य व्यवसाय से आगे बढ़कर काम करने की महत्वाकांक्षा व विश्वास रखती है और देश भर में विभिन्न समुदायों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर हितधारकों के साथ जुड़ती रही है.

उन्होंने कहा, "यूनेप के साथ सहयोग के माध्यम से, हम उन मुद्दों पर काम करना चाहते हैं जो विकास में तेज़ी लाने और पर्यावरण b स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं."

यूनेप के भारत कार्यालय के प्रमुख अतुल बगई ने इस मौक़े पर कहा, "रिन्यू पावर नवीकरणीय ऊर्जा के बाज़ार में अग्रणी है. उसने यह दिखाया है कि स्वच्छ ऊर्जा व्यवसायिक रूप से भी फ़ायदेमन्द है."

"चूँकि हम जलवायु लक्ष्यों और 2030 सतत विकास एजेंडा के समर्थन के लिये स्वच्छ और व्यवहार्य ऊर्जा समाधानों की बात करते हैं, तो इसके लिये हमें उनके साथ जुड़ने में गर्व महसूस हो रहा है."