वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

इसराइल और संयुक्त अरब अमीरात में समझौते का स्वागत

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश बैठक को संबोधित करते हुए.
UN Photo/Jean-Marc Ferré
यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश बैठक को संबोधित करते हुए.

इसराइल और संयुक्त अरब अमीरात में समझौते का स्वागत

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अमेरिका, इसराइल और संयुक्त अरब अमीरात के उस साझा वक्तव्य का स्वागत किया है जिसमें क़ाबिज़ पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों को छीने जाने की इसराइली योजना को स्थगित किए जाने की बात कही गई है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल से फ़लस्तीनी इलाक़ों में एकतरफ़ा कार्रवाई ना करने की पुकार लगाई थी. 

गुरुवार को यूएन प्रमुख के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने महासचिव की ओर से एक बयान जारी किया.

महासचिव गुटेरेश ने कहा है कि इसराइली कार्रवाई से आपसी वार्ता के रास्ते बन्द होने का ख़तरा था.

“इलाक़े छीने जाने से बातचीत फिर शुरू किए जाने के दरवाज़े लगभग पूरी तरह बन्द हो जाते और फ़लस्तीनी राष्ट्र व दो-राष्ट्र समाधान की सम्भावनाएँ ख़त्म हो जातीं.”

महासचिव गुटेरेश ने कहा कि इस समझौते से इसराइली और फ़लस्तीनी नेताओं के लिए अर्थपूर्ण बातचीत में शामिल होने के लिए अवसरों का सृजन होने और संयुक्त राष्ट्र के प्रांसगिक प्रस्तावों, अन्तरराष्ट्रीय क़ानूनों व द्विपक्षीय समझौतों के अनुरूप दो-राष्ट्र समाधान का रास्ता प्रशस्त होने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे मध्य पूर्व को कोविड-19 और अतिवाद के गम्भीर ख़तरों का सामना करना पड़ रहा है, क्षेत्र में शान्ति पहले से कहीं ज़्यादा अहम हो गई है.”

वक्तव्य में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव सभी पक्षों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे ताकि सम्वाद, शान्ति व स्थिरता के लिए सम्भावनाओं की तलाश की जा सके. 

ये भी पढ़ें - मध्य पूर्व: इसराइली एकतरफ़ा कार्रवाई के ख़िलाफ़ चेतावनी