अनौपचारिक रोज़गार पर गाज

अनौपचारिक सैक्टर में काम करने वाले अरबों लोगों पर कोविड-19 महामरी के कारण आजीविका का संकट पैदा होने का ख़तरा दरपेश है.
अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने कहा है कि कोविड-19 के कारण दुनिया भर में अनौपचारिक सैक्टर में काम करने वाले लगभग दो अरब लोगों की आजीविका पर संकट के बादल मँडराने लगे हैं. करोड़ों लोगों के भुखमरी के गर्त में चले जाने का भी ख़तरा है. एक वीडियो फ़ीचर...