वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

तैरते शहरों की दुनिया की संभावना

समुद्रों में तैरते शहरों के विचार को मूर्त रूप देने के प्रयास हो रहे हैं. इससे धरती पर आबादी की ज़रूरतों के समाधान तलाश करने में मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है.
OCEANIX/BIG-Bjarke Ingels Group
समुद्रों में तैरते शहरों के विचार को मूर्त रूप देने के प्रयास हो रहे हैं. इससे धरती पर आबादी की ज़रूरतों के समाधान तलाश करने में मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है.

तैरते शहरों की दुनिया की संभावना

आर्थिक विकास

ये विचार कई दशकों से घूम रहा है कि क्या सूखी धरती की सीमाओं से दूर समुद्रों की सतह पर तैरती हुई दुनिया बस सकती है. कुछ वैज्ञानिकों ने इस विचार पर काम किया और बताया कि ये संभव है. तो क्या भविष्य में समुद्र भी रहने के स्थान बन सकेंगे. एक जायज़ा...