भारत: ‘प्लॉगिंग’ गतिविधि के ज़रिए समुद्र तटों की साफ़-सफ़ाई
संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन का नेतृत्व करते हुए, विश्व जल दिवस पर 'यूथ4वाटर प्लस' और यूनिसेफ इंडिया ने, भारत में संयुक्त राष्ट्र के साथ साझेदारी में ओडिशा के गंजाम में गोपालपुर समुद्र तट पर बुधवार सुबह एक सफ़ाई अभियान का आयोजन किया. इसका मक़सद था, जलवायु परिवर्तन से निपटने और महासागरों की रक्षा के लिए युवाओं के बीच जागरूकता फैलाना.