नाइजीरिया में 'भयावह जनसंहार' की निंदा

नाइजीरिया के पूर्वोत्तर हिस्से में संदिग्ध बोको हराम आतंकवादियों ने 65 से ज़्यादा लोगों की हत्या कर दी है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) के प्रमुख फ़िलिपो ग्रान्डी ने इस घटना को भयावह क़रार देते हुए हमले की निंदा की है.
यूएन एजेंसी प्रमुख ने रविवार को एक ट्वीट संदेश के ज़रिए क्षोभ ज़ाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र में गंभीर असुरक्षा की वजह से आम नागरिकों की ज़िंदगियां तबाह हो रही हैं और 20 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापन और शरणार्थी बनने को मजबूर हैं.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह हमला बोर्नो प्रांत की राजधानी माइडुगिरी के पास स्थित एक गांव में हुआ.
एक अंतिम संस्कार के दौरान एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए कई लोगों को मार दिया.
बोको हराम जैसे आतंकी गुटों के सदस्यों की आतंकवादी गतिविधियों और हमलों की वजह से बोर्नो प्रांत पिछले एक दशक से मानवीय संकट का शिकार है.
हाल के महीनों में बोको हराम लड़ाकों ने अपने हमलों में नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है.
जबरन विस्थापन और मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों को झेल रहे आम नागरिक क्षेत्र में व्याप्त आतंकवाद की एक बड़ी क़ीमत चुका रहे हैं.