वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन प्रमुख ने मोगादिशु में आतकंवादी हमले की निंदा की

मोगादिशु के मेयर अब्दुर्रहमान उमर उस्मान.
UN Photo/Omar Abdisalan
मोगादिशु के मेयर अब्दुर्रहमान उमर उस्मान.

यूएन प्रमुख ने मोगादिशु में आतकंवादी हमले की निंदा की

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने बुधवार को सोमालिया में हुए घातक आतंकी हमले की निंदा की है. इस हमले में राजधानी मोगादिशु के मेयर के कार्यालय को निशाना बनाया गया जिसमें छह सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई और अनेक घायल हुए हैं.

यूएन प्रमुख ने हमले के पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और सोमालिया की जनता और सरकार के साथ अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया है.

उन्होंने भरोसा दिलाया है कि संयुक्त राष्ट्र सोमालिया के साथ एकजुट है.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह हमला एक महिला आत्मघाती हमलावर ने किया और आतंकी संगठन अल-शबाब ने इसकी ज़िम्मेदारी स्वीकार की है.

Tweet URL

मोगादिशु के मेयर अब्दुर्रहमान उमर उस्मान भी इस हमले में घायल हुए लोगों में शामिल हैं. बताया गया है कि उन्हें इलाज के लिए तुर्की ले जाया जा सकता है.

सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत जेम्स स्वान ने इस हमले से कुछ ही घंटे पहले मेयर के कार्यालय में उनसे मुलाक़ात करते हुए राजधानी और उसके आसपास के इलाक़ों में हो रही प्रगति और दरपेश चुनौतियों पर चर्चा की थी.

विशेष दूत स्वान सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (UNSOM) के प्रमुख भी हैं और इस हमले को उन्होंने एक ऐसा ‘जघन्य कृत्य’ क़रार दिया जो मानवीय जीवन की पवित्रता के लिए हिंसक तिरस्कार को दर्शाता है.

संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र विशेषज्ञ बहामे टॉम न्यानडूगा ने कहा है कि ग़रीबी और बुनियादी ज़रूरतों के अभाव के बीच सोमालिया की जनता अशांति, आतंकवादी बम हमलों और मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों जैसी कड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है और यह उनकी सुदृढ़ता को दर्शाता है.

उनका यह बयान हाल ही में सोमालिया की यात्रा के बाद जारी हुआ है जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि अगले चुनाव से पहले सोमालिया में संस्थाओं के लिए मदद जारी रहनी चाहिए, विशेषकर न्यायिक और सुरक्षा क्षेत्र में.

इससे पहले, अल-शबाब ने दक्षिणी शहर किसमायो में भी हमले की ज़िम्मेदारी ली थी जिसमें विस्फोटकों से लदी एक कार से होटल में टक्कर मारी गई और उसके बाद बंदूकधारियों ने वहां धावा बोला था.

उस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी.