वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

नाइजीरिया: स्कूल पर हमले के बाद सैकड़ों लड़कियाँ लापता

नाइजीरिया के एक प्राथमिक स्कूल में युवा लड़की बोर्ड पर लिख रही है.
© UNICEF/Apochi Owoicho
नाइजीरिया के एक प्राथमिक स्कूल में युवा लड़की बोर्ड पर लिख रही है.

नाइजीरिया: स्कूल पर हमले के बाद सैकड़ों लड़कियाँ लापता

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने नाइजीरिया के पश्चिमी इलाक़े में, एक माध्यमिक स्कूल पर, शुक्रवार को हुए हमले की पुरज़ोर निन्दा की है. इस हमले के बाद 300 से ज़्यादा लड़कियाँ लापता बताई गई हैं. 

बताया गया है कि देश में युवाओं के ख़िलाफ़ हाल के समय में अत्याचारों की सिलसिलेवार घटनाओं की यह ताज़ा कड़ी ज़ामफारा प्रान्त में सामने आई है. 

नाइजीरिया में यूनीसेफ़ के प्रतिनिधि पीटर हॉकिन्स ने हमलावरों से लड़कियों को तत्काल रिहा किये जाने की माँग की है. 

उन्होंने कहा, “नाइजीरिया में स्कूली बच्चों पर एक और क्रूर हमले से हम क्रोधित और दुखी हैं.”

“यह बाल अधिकारों का पूर्ण उल्लंघन है और ऐसी घटना, बच्चों के लिये भयावह अनुभव है. ऐसा अनुभव जिसका उनके मानसिक स्वास्थ्य व कल्याण पर दीर्घकालीन असर हो सकता है.”

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने अपहृत बच्चों की तत्काल व बिना शर्त रिहाई की माँग की है और कहा है कि उन्हें परिजनों के पास सुरक्षित लौटाया जाना होगा. 

महासचिव गुटेरेश के प्रवक्ता की ओर से जारी में बयान में आगाह किया गया है कि स्कूलों और अन्य शिक्षण केन्द्रों पर हमले, बाल अधिकारों व व्यापक रूप से मानवाधिकारों का गम्भीर उल्लंघन है.

वक्तव्य के अनुसार, “उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि स्कूल बच्चों के सीखने के लिये, हिंसा के भय के बिना सुरक्षित स्थल होने चाहिये.”

महासचिव ने नाइजीरिया सरकार से आग्रह किया है कि दोषियों की ज़िम्मेदारी तय करने के काम में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिये.

यूनीसेफ़ के प्रतिनिधि पीटर हॉकिन्स ने क्षोभ जताया कि नाइजीरिया में इस तरह की घटनाएँ जीवन का हिस्सा बनती जा रही हैं. 

उन्होंने यूएन न्यूज़ के साथ एक विशेष बातचीत में कहा कि उपद्रवी तत्व, बँधकों की रिहाई के लिये, परिजनों व प्रशासन से, फ़िरौती के रूप में जल्द धन ऐंठना चाहते हैं. 

इसके लिये, वे अक्सर ऐसी संस्थाओं को निशाना बनाते हैं, जोकि राज्यसत्ता की पहुँच से दूर ग्रामीण इलाक़ों में हैं. 

इससे पहले हुई एक घटना में, बड़ी संख्या में लड़कों व अध्यापकों का, एक कॉलेज से अपहरण कर लिया गया था. 

हमला रात में हुआ 

ख़बरों के अनुसार, शुक्रवार को यह हमला आधी रात के समय ज़ामफारा प्रान्त में, लड़कियों के एक सरकारी स्कूल में हुआ.

यूनीसेफ़ अधिकारी ने इस हमले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए लड़कियों की तत्काल रिहाई की माँग की है, और सरकार से आग्रह किया है कि उनकी सुरक्षित रिहाई के लिये हरसम्भव क़दम उठाए जाने होंगे.

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना होगा कि बच्चे स्कूलों में सुरक्षित महसूस करें, और अभिभावक अपने बच्चों को हर सुबह स्कूल भेजते समय, उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में चिन्तित ना हों. 

नाइजीरिया के पश्चिमोत्तर, उत्तर-मध्य और पूर्वी इलाक़ों में सक्रिय हथियारबन्द गुटों के अलावा, देश के पूर्वोत्तर इलाक़ों में बोको हराम चरमपन्थियों का नियन्त्रण है. 

क़रीब सात वर्ष पहले बोको हराम ने पूर्वोत्तर नाइजीरिया के चिबोक इलाक़े से, 276 लड़कियों का अपहरण कर लिया था, जिनमें से बहुत सी लड़कियाँ आज भी लापता हैं. 

बोको हराम का मोटे तौर पर अर्थ – पश्चिमी शिक्षा वर्जित है.

मानवीय राहतकर्मियों ने, ऐसी घटनाओं में बढ़ोत्तरी के बावजूद,  ज़ोर देकर कहा है कि शिक्षा को प्राथमिकता देना जारी रखना होगा, और उसे सबसे वंचित समुदायों के लिये सुलभ बनाया जाना होगा.