वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन प्रमुख ने माली में शांतिरक्षकों पर हमले की निंदा की

माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन (MINUSMA).
MINUSMA/Harandane Dicko
माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन (MINUSMA).

यूएन प्रमुख ने माली में शांतिरक्षकों पर हमले की निंदा की

शान्ति और सुरक्षा

माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन (MINUSMA) पर हुए हिंसक हमले में नाइजीरिया के एक शांतिसैनिक की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने शनिवार को किए गए इस हमले की कड़ी निंदा की है.  
 

यूएन प्रमुख गुटेरेश के प्रवक्त स्टेफ़ान डुजेरिक ने एक बयान जारी कर कहा कि महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने “टिम्बकटू में अज्ञात हमलावरों के सशस्त्र हमले में नाइजीरियाई शांतिरक्ष की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है." 

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने शोकाकुल परिवार और नाइजीरियाई सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उसी हमले में घायल हुए एक अन्य नाइजीरियाई शांतिसैनिक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

महासचिव गुटेरेश ने चाड के उन तीन शांतिसैनिकों की हालत में तेजी से सुधार की कामना की है जो तब घायल हो गए थे जब उनका बारूदी सुरंग प्रतिरोधी वाहन टेसालिट, किडल क्षेत्र में एक आईईडी विस्फोटक की चपेट में आ गया.

महासचिव ने कहा है कि "संयुक्त राष्ट्र शांतिसैनिकों को निशाना बनाने वाले हमले अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत युद्धापराध  की श्रेणी में रखे जा सकते हैं." साथ ही उन्होंने माली की सरकार से इन हमलों के अपराधियों की पहचान करने और उन्हें तुरंत सज़ा दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आह्वान किया है. 

यूएन प्रमुख ने भरोसा दिलाया है कि संयुक्त राष्ट्र शांति और स्थिरता हासिल करने की प्रक्रिया में माली की सरकार और जनता के साथ एकजुट है.