माली: MINSUMA की वापसी होगी, मगर ‘संयुक्त राष्ट्र की मौजूदगी बनी रहेगी’
माली में संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षा मिशन (MINUSMA) इस वर्ष के अन्त में समाप्त हो रहा है, मगर यूएन देश में स्थिरता और विकास को समर्थन प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. माली में यूएन मिशन के प्रमुख अल-ग़ासिम वाने ने सोमवार को सुरक्षा परिषद को सम्बोधित करते हुए यह आश्वासन दिया है.