माली: विस्फोटक हमले में तीन यूएन शान्तिरक्षकों की मौत की निन्दा
माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन (MINUSMA) ने मंगलवार को जानकारी दी है कि शान्तिरक्षकों को लेकर जा रहे उनके वाहन के, एक विस्फोटक सामग्री की चपेट में आने की वजह से, तीन शान्तिरक्षकों की मौत हो गई है और पाँच गम्भीर रूप से घायल हुए हैं.