वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

कुनुकु हेमा कुमारी: महिला मज़बूती का बीड़ा

आन्ध्र प्रदेश से महिला सरपंच, कुनुकु हेमा कुमारी.
UN News/Sachin Gaur
आन्ध्र प्रदेश से महिला सरपंच, कुनुकु हेमा कुमारी.

कुनुकु हेमा कुमारी: महिला मज़बूती का बीड़ा

महिलाएँ

भारत में पिछले कई दशकों से मज़बूत हुए स्थानीय प्रशासन यानि पंचायत राज ने, समुदायों की भागेदारी और निर्णय निर्माण प्रक्रिया में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाई है. पंचायत और ज़िला शासन के स्तर पर रूपान्तरकारी बदलाव कर रही कुछ महिलाओं की कहानी, हाल ही में न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में पेश की गई. उन्हीं में से एक महिला – आन्ध्र प्रदेश की कुनुकू हेमा कुमारी की दास्तान...