वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

दक्षिण सूडान में यूएन मिशन: शान्तिरक्षक मेजर शिक्षा गुरुंग के साथ एक बातचीत

दक्षिण सूडान में यूएन मिशन (UNMISS) में सेवारत मेजर शिक्षा गुरुंग.
UNMISS
दक्षिण सूडान में यूएन मिशन (UNMISS) में सेवारत मेजर शिक्षा गुरुंग.

दक्षिण सूडान में यूएन मिशन: शान्तिरक्षक मेजर शिक्षा गुरुंग के साथ एक बातचीत

शान्ति और सुरक्षा

दक्षिण सूडान के यूएन शान्तिरक्षा मिशन (UNMISS) में सेवारत भारतीय शान्तिरक्षक, मेजर शिक्षा गुरुंग सैन्य इंजीनियरिंग कम्पनी (HMEC) का हिस्सा हैं और फ़िलहाल अपनी यूनिट के साथ मालाकल में तैनात हैं. उनका मुख्य दायित्व सड़क मार्ग का निर्माण और बुनियादी ढाँचे की मरम्मत व देखरेख करना है ताकि स्थानीय लोगों के जीवन में बेहतरी लाई जा सके. उन्होंने यूएन न्यूज़ के साथ एक बातचीत में बताया कि स्थानीय समुदायों तक मदद पहुँचाना और अन्य देशों से आए शान्तिरक्षकों के साथ यूएन के झंडे तले काम करना एक शानदार अनुभव है. वीडियो...