संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षा के अथक 75 वर्ष
संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षा की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर शान्तिरक्षकों के बेमिसाल जज़्बे को अभिनन्दन करते हुए याद किया जा रहा है कि यूएन शान्तिरक्षक, किस तरह लोगों के जीवन की रक्षा व उसमें बदलाव की ख़ातिर, अथक कार्यरत रहे हैं. ( वीडियो फ़ीचर)