वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

शान्तिरक्षा मिशन: कौशल निखारने व अनुभव हासिल करने का अवसर

दक्षिण सूडान में यूएन मिशन (UNMISS) में भारतीय शान्तिरक्षक मेजर तेजस्मिता मंजूनाथ.
UNMISS/Roseline Nahvoma and Luk Nyak Bol
दक्षिण सूडान में यूएन मिशन (UNMISS) में भारतीय शान्तिरक्षक मेजर तेजस्मिता मंजूनाथ.

शान्तिरक्षा मिशन: कौशल निखारने व अनुभव हासिल करने का अवसर

शान्ति और सुरक्षा

दक्षिण सूडान में यूएन मिशन (UNMISS) में सैन्य पर्यवेक्षक के तौर पर सेवारत, भारतीय शान्तिरक्षक मेजर तेजस्मिता मंजूनाथ का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र मिशन, समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने यूएन न्यूज़ के साथ एक ख़ास बातचीत में बताया कि कोविड-19 संकट काल बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है, मगर एक शान्तिरक्षक व सैन्यकर्मी के तौर पर मिली ट्रेनिंग ने उन्हें, निजी मुश्किलों को पीछे छोड़कर, अपनी ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभाने के लिये तैयार किया है...