वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

हथियार-मुक्त बाहरी अन्तरिक्ष के मसौदा प्रस्ताव पर, रूस का वीटो

बाहरी अन्तरिक्ष से पृथ्वी और एक उपग्रह का नज़ारा.
© NASA
बाहरी अन्तरिक्ष से पृथ्वी और एक उपग्रह का नज़ारा.

हथियार-मुक्त बाहरी अन्तरिक्ष के मसौदा प्रस्ताव पर, रूस का वीटो

शान्ति और सुरक्षा

रूसी महासंघ ने, सुरक्षा परिषद के उस मसौदा प्रस्ताव को अपने वीटो से नाकाम कर दिया है जिसका उद्देश्य बाहरी अन्तरिक्ष को हथियारों से मुक्त रखना था.

यह मसौदा प्रस्ताव जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका ने पेश किया था और यह रूस का वोट विरोध में पड़ने से नाकाम हो गया क्योंकि सुरक्षा परिषद एक स्थाई सदस्य के रूप में, रूस का मत वीटो माना जाता है. मसौदे के समर्थन 13 वोट पड़े, एक सदस्य - चीन ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

अगर यह मसौदा पारित होकर प्रस्ताव बन जाता तो इसमें दुनिया के सभी देशों से, विशेष रूप से अन्तरिक्ष क्षमताओं वाले देशों से, बाहरी अन्तरिक्ष के शान्तिपूर्ण प्रयोग के लिए सक्रिय योगदान करने और बाहरी अन्तरिक्ष में हथियारों की कोई दौड़ रोकने का आहवान किया जाता.

साथ ही, सुरक्षा परिषद इस परिषद के ज़रिए तमाम देशों से, इस उद्देश्य और अन्तरराष्ट्रीय शान्ति व सुरक्षा क़ायम रखने और अन्तरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा के हित में मौजूदा प्रासंगिक सन्धियों के विपरीत किसी भी कार्रवाई से बचने का आहवान करती.

चीन और रूस के संशोधन रद्द

सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने चीन और रूस द्वारा पेश किए गए संशोधनों को भी एक वोट से नाकाम कर दिया. इन संशोधनों के समर्थन और विरोध में 7-7 वोट पड़े. इन संशोधनों के पारित होने के लिए 9 मतों की ज़रूरत थी.

इन संशोधनों में मसौदा प्रस्ताव में एक अतिरिक्त पैरा शामिल करने की पेशकश की गई थी कि सुरक्षा परिषद तमाम देशों से, विशेष रूप से प्रमुख अन्तरिक्ष क्षमताओं वाले देशों से ये उपाय करने का आहवान करती कि,

तमाम देश सदैव के लिए बाहरी अन्तरिक्ष में हथियार तैनाती की रोकथाम के लिए और बाहरी अन्तरिक्ष में बल प्रयोग के ख़तरे की रोकथाम के लिए क़दम उठाएंगे. साथ ही, अन्तरिक्ष से पृथ्वी के ख़िलाफ़ और पृथ्वी से बाहरी अन्तरिक्ष में ठिकानों को निशाना बनाने से रोकथाम के लिए उपाय करेंगे. और सभी देश बहुपक्षीय बाध्यकारी समजौते किए जाने की ख़ातिर, बातचीत का सहारा लेंगे.

सुरक्षा परिषद की इस बैठक और संयुक्त राष्ट्र की संस्थाओं की अन्य बैठकों की कार्यवाही देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.