वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यमन: 1.7 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सहायता की दरकार

यमन के अदन शहर में एक बच्चे की स्वास्थ्य देखभाल. देश में अनेक वर्षों से जारी युद्ध के कारण, करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य सहायता की ज़रूरत है.
© IOM/Rami Ibrahim
यमन के अदन शहर में एक बच्चे की स्वास्थ्य देखभाल. देश में अनेक वर्षों से जारी युद्ध के कारण, करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य सहायता की ज़रूरत है.

यमन: 1.7 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सहायता की दरकार

शान्ति और सुरक्षा

यमन में युद्ध, सोमवार (25 मार्च) को दसवें वर्ष में दाख़िल हो गया है. इसके मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता कर्मियों ने चेतावनी जारी की है कि देश की आधी से अधिक आबादी को सहायता की सख़्त ज़रूरत है.

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी – WHO ने बताया है कि लगभग एक करोड़ 80 लाख लोगों को चिकित्सा सहायता की ज़रूरत है , जिसमें आधी संख्या बच्चों की है. 

Tweet URL

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि पाँच वर्ष से कम उम्र के लगभग 50 प्रतिशत बच्चे, गम्भीर नाटेपन के शिकार हैं और ऐसे बच्चों की कुल संख्या लगभग 24 लाख है.

पूर्वी भूमध्यसागर क्षेत्र के लिए WHO के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर हनान बाल्ख़ी ने कहा है कि यह बहुत ज़रूरी है कि हम अपने क़दम रोककर याद करें कि भूखे बच्चे, बीमारियों का फैलाव, बन्द होते अस्पतालों को... एक सामान्य स्थिति नहीं माना जा सकता.

ध्यान रहे कि यमन में अन्तरराष्ट्रीय मान्यता वाली सरकार और हूथी विद्रोहियों के बीच, नौ वर्षों से युद्ध जारी है और इस दौरान अन्तरराष्ट्रीय सहायता में भी बहुत कमी हुई है. राजधानी सना और कुछ अन्य इलाक़ों पर हूथी विद्रोहियों का नियंत्रण है.

बद से बदतर होते हालात

इस युद्ध ने, समुदायों के लिए लगातार बद से बदतर हालात पैदा किए हैं. साथ ही देश के लोग जलवायु परिवर्तन के भी भीषण प्रभावों का सामना कर रहे हैं.

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि वर्ष 2023 में, भारी बारिश और त्वरित बाढ़ जैसे प्राकृतिक झटकों के कारण, यमन में नए सिरे से लोगों का विस्थापन हुआ.

एजेंसी ने बताया है कि लगभग 45 लाख लोग, देश के भीतर अब भी विस्थापित हैं. कुल प्रभावितों में लगभग 80 प्रतिशत महिलाएँ और बच्चे हैं.

बीते पाँच वर्षों के दौरान, देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन की गतिविधियों के लिए उपलब्ध धन में लगभग 45 प्रतिशत की कमी हुई है. 

इस वर्ष भी, यूएन स्वास्थ्य एजेंसी को, ज़रूरी स्वास्थ्य सहायता मुहैया कराने के लिए, लगभग $7.7 करोड़ की रक़म की आवश्यकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन, लगभग 96 स्वास्थ्य केन्द्रों को सहायता मुहैया कराता है जो हर साल लगभग 30 बच्चों मदद करने के लिए पर्याप्त हैं.

स्वास्थ्य एजेंसी, 270 से अधिक ज़िलों में, पोषण जाँच सेवाएँ भी मुहैया कराती है.  स्वास्थ्य केन्द्रों में, 96 प्रतिशत उपचार दर हासिल की गई है जो अन्तरराष्ट्रीय मानकों से कहीं अधिक है.