भारत: अभिनव समाधानों के ज़रिए परिवर्तन का परचम लहराते प्रतिभावान युवजन
भारत में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने अपने साझेदार संगठनों के साथ मिलकर, 2017 में ‘यूथ को:लैब’ की स्थापना की थी, जिसका उद्देश्य युवजन में निवेश और उनके सशक्तिकरण के लिए एशिया-प्रशान्त क्षेत्र में स्थित देशों के लिए एक साझा एजेंडा स्थापित करना है, ताकि नेतृत्व, सामाजिक नवाचार और उद्यमिता के ज़रिये, टिकाऊ विकास लक्ष्यों को साकार करने के प्रयासों में तेज़ी लाई जा सके. मौजूदा दौर की सबसे गम्भीर चुनौतियों से निपटने के लिए छह अभिनव समाधानों पर एक नज़र...