मानव और ग्रह, टकराव की राह पर, यूएनडीपी की चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की एक ताज़ा और प्रमुख रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर प्राकृतिक दुनिया और पर्यावरण को नुक़सान में कमी लानी है तो, तमाम देशों को अपने विकास रास्तों पर फिर से ग़ौर करना होगा, नहीं तो पूरी मानवता के लिये प्रगति व्यवधान पैदा हो जाने का जोखिम है.
यूएनडीपी द्वारा मंगलवार को जारी इस वर्ष की मानव विकास रिपोर्ट का नाम है – The Next Frontier: Human Development and the Anthropocene.
इसमें कहा गया है कि कोरोनावायरस फिलहाल एक ताज़ा संकट है जिसका सामना पूरी दुनिया कर रही है, और हरजगह के समाजों को “प्रकृति पर अपनी पकड़ ढीली करनी होगी”, नहीं तो इसी तरह के और भी ख़तरों का जोखिम है.
The Anthropocene is ushering in new sets of complex, interconnected and universal development challenges like COVID-19 and #ClimateChange. How do these impact #humandevelopment today and in the future? Read @HDRUNDP's new report #HDR2020: https://t.co/3zjy4nzfYw pic.twitter.com/NTGnk7r8Nr
ASteiner
यूएन विकास कार्यक्रम के प्रशासक अख़िम स्टीनर का कहना है, “पृथ्वी ग्रह पर इस समय, इनसानों का इतना दबदबा है, जितना कभी नहीं रहा."
"कोविड-19, रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँचे चुके तापमान और लगातार बढ़ती असमानताओं के कारण, अब सही समय है कि हम उस दबदबे या ताक़त का इस्तेमाल, फिर से ये परिभाषित करने के लिये करें कि प्रगति से हमारा क्या तात्पर्य है, जहाँ हमारे कार्बन और उपभोग पदचिन्ह, छुपे ना हों.”
उन्होंने कहा, “जैसाकि रिपोर्ट दर्शाती है कि दुनिया में किसी भी देश ने, ग्रह पर भारी दबाव उत्पन्न किये बिना, अभी तक बहुत ऊँचा मानव विकास हासिल नहीं किया है. लेकिन हम, इस ग़लती को सुधारने वाली पहली पीढ़ी हो सकते हैं. ये मानव विकास के लिये अगला मोर्चा होगा.”
प्रायोगिक सूचकाँक
यूएनडीपी की मानव विकास रिपोर्ट का ये 30वाँ वर्षगाँठ-संस्करण है. इसमें मानव प्रगति पर एक ऐसा नया प्रायोगिक सूचकाँक शामिल किया गया है जो देशों के कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्सर्जन और भौतिक पदार्थों के पदचिन्हों पर भी नज़र रखता है.
एंथोरोपोसीन भूवैज्ञानिक काल की एक अधिकारिक इकाई है, जो उस दौर को परिभाषित करती है जिसमें इनसान पृथ्वी ग्रह के भविष्य को आकार देने वाली प्रबल शक्ति हैं.
मानव विकास सूचकाँक के ज़रिये किसी देश के स्वास्थ्य, शिक्षा और रहन-सहन के मानकों को मापा जाता है. इस वार्षिक सूचकाँक में दो और तत्व शामिल किये गए हैं – देश की कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्सर्जन और उसके भौतिक पदचिन्ह.
नए सूचकाँक में दिखाया गया है कि मानवों और पृथ्वी ग्रह का बेहतर वजूद व रहन-सहन, अगर मानवता की प्रगति को परिभाषित करने के लिये अहम है, तो वैश्विक विकास का परिदृश्य किस तरह बदल जाएगा.
प्रकृति के साथ सुलह
यूएनडीपी का कहना है कि मानव विकास में प्रगति के लिये प्रकृति के साथ मिलकर काम करना होगा, नाकि उसके ख़िलाफ़, जबकि इस प्रक्रिया में सामाजिक नियम व मान्यताएँ, मूल्, और सरकारी और वित्तीय उत्प्रेरकों में भी बदलाव लाने होंगे.
मसलन, अनुमान दर्शाते हैं कि वर्ष 2100 यानि नई सदी शुरू होने तक, दुनिया के निर्धनतम देशों को, हर साल जलवायु परिवर्तन के कारण, चरम मौसम के 100 और ज़्यादा देखने पड़ सकते हैं. ये एक ऐसी संख्या है जिसमें, अगर पेरिस समझौते को पूरी तरह लागू किया जाए तो, आधी कमी लाई जा सकती है.
उसी तरह से, अगर फिर से वृक्षारोपड़ बढ़ाया जाए और मौजूदा जंगलों का ख़याल रखा जाए तो केवल यही मद, वैश्विक तापमान वृद्धि को 2 डिग्री सेल्सियस के नीचे रखने के लिये, वर्ष 2030 से पहले की अवधि में किये गए कुल उपायों के लगभग 25 प्रतिशत के बराबर लाभ हो सकता है.
सत्ता असन्तुलनों का ख़ात्मा
रिपोर्ट में, देशों के भीतर, और देशों के बीच, मौजूद असमानताओं के प्रभाव, आदिवासी लोगों को निर्णय प्रक्रिया में शामिल नहीं किये जाने का अभाव, और भेदभाव की तरफ़ भी ध्यान खींचा गया है, जिन कारणों ने प्रभावित समुदायों को और भी ज़्यादा पर्यावरण जोखिमों के लिये उजागर कर दिया है.

रिपोर्ट कहती है कि अगर पृथ्वी पर पड़ रहे दबावों को, इस तरह से हल्का करना है कि इस नए दौर में तमाम आबादी ख़ुश रह सके तो उसके लिये सत्ता और अवसरों के क्षेत्र में गहराई से बैठे उन असन्तुलनों को ख़त्म करना होगा, जो बदलाव के रास्ते में रोड़ा बनकर खड़े हैं.
यूएनडीपी के मानव विकास रिपोर्ट कार्यालय के अग्रणी रिपोर्ट विशेषज्ञ पैड्रो कोन्सीकाओ ने ध्यान दिलाते हुए कहा कि, “इनसानों या पेड़ों के बीच” में से किसी को पसन्द करने या नहीं करने का मामला नहीं है.
“ये आज इस वास्तविकता को स्वीकार करने का मामला है कि असमान, कार्बन-आधारित विकास से सृजित मानव प्रगति अपनी सीमा पर पहुँच चुकी है..."
"असमानता को दूर करके, नवाचार से फ़ायदा उठाकर और प्रकृति के साथ सुलह करके, मानव विकास, समाजों र प्रकृति को एक साथ सहारा व समर्थन देने के रास्ते पर परिवर्तनकारी क़दम उठाया जा सकता है.”