वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

टीबी के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में निवेश बढ़ाने की अहमियत पर बल

भारत के गुजरात राज्य में एक डॉक्टर छाती के एक्स-रे की जाँच कर रहा है, ताकि टीबी का पता लगाया जा सके.
© UNICEF/Vinay Panjwani
भारत के गुजरात राज्य में एक डॉक्टर छाती के एक्स-रे की जाँच कर रहा है, ताकि टीबी का पता लगाया जा सके.

टीबी के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में निवेश बढ़ाने की अहमियत पर बल

स्वास्थ्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तपेदिक (टीबी) बीमारी की जाँच और रोकथाम कार्यक्रमों को अतिरिक्त धनराशि के ज़रिये मज़बूती देने का आहवान किया है, ताकि इस बीमारी के जोखिम का सामना कर रही आबादी की रक्षा की जा सके.

यूएन एजेंसी का कहना है कि मामूली स्तर पर नए निवेश के ज़रिये ठोस स्वास्थ्य व आर्थिक लाभ उठाए जा सकते हैं. हर एक डॉलर के निवेश के बदले 39 डॉलर का लाभ सम्भव है.

ब्राज़ील, जॉर्जिया, केनया और दक्षिण अफ़्रीका में कराए गए एक अध्ययन के तथ्यों के आधार पर यह अनुमान व्यक्त किया गया है.

Tweet URL

स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि निवेश के बदले होने वाले लाभ, मौद्रिक फ़ायदे से परे तक जाते हैं. इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य स्थिति बेहतर होती है, और व्यक्तियों व समुदायों पर टीबी के भयावह असर को कम किया जा सकता है.  

यूएन एजेंसी के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने टीबी की जाँच व रोकथाम कार्यक्रमों में निवेश की अहमियत पर बल देते हुए कहा कि इससे सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

“आज, हमारे पास ज्ञान, औज़ार व राजनैतिक संकल्प मौजूद हैं जिनसे हम सदियों पुरानी इस बीमारी का अन्त कर सकते हैं, जोकि अब भी विश्व में सबसे घातक संक्रामक बीमारियों में है.”

निवेश बढ़ाने की दरकार

टीबी की चुनौती पर पार पाने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रगति दर्ज की गई है और वर्ष 2000 के बाद से अब तक, साढ़े सात करोड़ ज़िन्दगियों की रक्षा करने में मदद मिली है.

इसके बावजूद, टीबी के कारण हर वर्ष 13 लाख लोगों की मौत होती है और लाखों अन्य इससे प्रभावित होते हैं. 

यूएन एजेंसी के अनुसार, टीबी बीमारी का एक ऐसा रूप भी उभर रहा है, जिस पर कई प्रकार की दवाएँ बेअसर साबित होती हैं (multidrug-resistant TB), जोकि एक बड़ी चिन्ता का विषय है.

वर्ष 2022 में इससे पीड़ित हर पाँच में से दो व्यक्तियों के लिए ही उपचार सम्भव हो पाया.

टीबी के विरुद्ध लड़ाई में नए निदान, दवाओं और वैक्सीन को विकसित किए जाने के रास्ते में निवेश एक बड़ा अवरोध है, जिसके स्तर को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है.

विश्व टीबी दिवस 

हर वर्ष 24 मार्च को विश्व तपेदिक दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष इसकी थीम है: Yes! We can End TB! (हाँ! हम टीबी का अन्त कर सकते हैं!).

यह सन्देश उच्चस्तरीय नेतृत्व, निवेश का स्तर बढ़ाने और महत्वपूर्ण सिफ़ारिशों को जल्द से जल्द अपनाए जाने की अहमियत को रेखांकित करता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन में वैश्विक टीबी कार्यक्रम की निदेशक टेरेज़ा कासाऐवा ने बताया कि राजनैतिक स्तर पर मौजूदा आवेग को ठोस कार्रवाई में बदलने के लिए अगले पाँच वर्ष अहम होंगे, ताकि वैश्विक लक्ष्यों तक पहुँचाया जा सके.